IPL फ्रेंचाइजी 'राजस्थान रॉयल्स' का बदला नाम, ये बिजनेसमैन खरीद रहे टीम
Fri, Oct 27, 2017 6:37 PM
स्पोर्ट्स डेस्क.इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन यानी साल 2018 से वापसी कर रही टीम 'राजस्थान रॉयल्स' नए नाम के साथ दिखाई देगी। टीम ने अपने नाम से 'राजस्थान' शब्द हटा दिया है, जिसके बाद अब उसे सिर्फ 'रॉयल्स' के नाम से जाना जाएगा। साथ ही टीम ने अपना बेस भी जयपुर की जगह पुणे शिफ्ट कर लिया है। ये सारी कवायद टीम को बेचने के लिए हो रही है, जिसे RPG ग्रुप के संजीव गोयनका खरीद रहे हैं। इसलिए बदला 'राजस्थान रॉयल्स' ने अपना नाम....
- गवर्निंग काउंसिल के एक मेंबर ने जानकारी देते हुए बताया, 'टीम के नाम से 'राजस्थान' शब्द हटाने की मंजूरी गवर्निंग काउंसिल ने पहले ही दे दी थी। अब से टीम का नाम सिर्फ 'रॉयल्स' होगा।' टीम ने IPL गवर्निंग काउंसिल के सामने अपना नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर उसे मंजूरी मिल गई।
- रॉयल्स टीम से जुड़े एक नजदीकी शख्स ने खुलासा करते हुए बताया कि बदले हुए नाम के साथ RPG ग्रुप के संजीव गोयनका साथ डील करने में आसानी होगी। बताया जा रहा है कि गोयनका के साथ हो रही 'रॉयल्स' टीम की ये डील करीब 1 हजार करोड़ रुपए की है।
- संजीव गोयनका पिछले दो सीजन से IPL खेल रही राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम के ओनर हैं। धोनी पिछले दो सीजन से इसी टीम से खेल रहे थे।
- करप्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई लोढ़ा कमेटी ने IPL 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में गड़बड़ियों में लिप्त पाए जाने के बाद साल 2015 में टूर्नामेंट की दो टीमों राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को दो सीजन के लिए सस्पेंड कर दिया था।
- लोढ़ा कमेटी ने इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा समेच चेन्नई सुपर किंग्स के प्रिंसिपल और बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को भी दोषी पाया था। इसके बाद इन दोनों को IPL से दूर करते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।
- 2 साल का बैन खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स साल 2018 के IPL सीजन में एकबार फिर वापसी के लिए तैयार हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स में हुआ ये बदलाव
- उधर एक ओर रॉयल्स टीम की डील हो रही है, वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व मालिक और इंडिया सीमेंट्स के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन ने टीम में शेयरों को इंडिया सीमेंट्स के शेयरहोल्डर्स को ट्रांसफर कर दिया है।
- इस डील में टीम की कीमत करीब 50 लाख रुपए ही बताई गई है। जिसके बाद IPL कॉन्ट्रेक्ट के हिसाब से CSK के शेयर ट्रांसफर से BCCI को केवल 5 लाख रुपए ही मिलेंगे। जबकि वहीं रॉयल्स की डील से बोर्ड को करीब 50 करोड़ रुपए का फायदा होगा।
- CSK की डील पर बीसीसीआई की पूरी निगाह है। बोर्ड की गवर्निंग काउंसिल के एक अधिकारी के मुताबिक, हमने इस मामले को हमारी कानूनी टीम के पास भेज दिया गया है और हम उनकी सलाह का इंतजार कर रहे हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की डील को लेकर GC अधिकारी का कहना है कि काउंसिल या बीसीसीआई के पास ऐसी किसी डील के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
Comment Now