हाइड्रोजन बम की धमकी को हल्के में नहीं लें : नॉर्थ कोरिया
Fri, Oct 27, 2017 6:35 PM
इंटरनेशनल डेस्क.नॉर्थ कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि दुनिया को परमाणु हथियार का जमीन के ऊपर परीक्षण करने की उनके देश की धमकी को 'अक्षरश:' लेना चाहिए। नॉर्थ कोरियाई अधिकारी री योंग पिल ने सीएनएन के साथ बातचीत में कहा कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री द्वारा पिछले महीने दी गई धमकी को खारिज नहीं किया जाना चाहिए। री ने कहा कि नॉर्थ कोरिया जो कहता है, उसे करके दिखाता है।
पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्री री योंगे हो ने ऐसी संभावना व्यक्त की थी कि उनका देश प्रशांत महासागर में शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण कर सकता है। नॉर्थ कोरिया की ओर से यह धमकी अमेरिका के राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया को पूरी तरह तबाह करने की धमकी के चंद घंटे बाद दी गई। री ने प्योंगयोंग में सीएनएन से बातचीत में कहा कि विदेश मंत्री हमारे सर्वोच्च नेता की मंशा से वाकिफ हैं, इसलिए मुझे लगता है कि आपको उनकी बात को गंभीरता से लेना चाहिए।
नॉर्थ कोरिया ने सितम्बर में अपना अब तक का सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया था। उत्तर कोरिया दावा करता है कि उसने हाइड्रोजन बम परीक्षण किया था। इस परीक्षण के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगा दिए थे।
Comment Now