भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट में बढ़ती नक्सली गतिविधियों को देखते हुए अब प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस के एक-एक अफसर लगातार संपर्क में रहेंगे। हर छोटी-बड़ी सूचना का आदान-प्रदान होगा, जिससे नक्सलियों की आवाजाही का पता चलता रहे। इसके आधार पर दोनों राज्य मिलकर नक्सल विरोधी अभियान चलाएंगे।
सूत्रों के अनुसार यह फैसला बुधवार को भोपाल में हुई दोनों राज्यों के आला अफसरों की बैठक में लिया गया। अधिकारियों ने नक्सली गतिविधियों को लेकर विचार-विमर्श किया। दोनों राज्यों की जरूरतों के बारे में एक-दूसरे को बताया गया।
दोनों राज्यों के बीच सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक-एक अधिकारी की व्यवस्था करने पर अधिकारी सहमत हुए। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव बीपी सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह केके सिंह, डीजीपी आरके शुक्ला, एडीजी इंटेलीजेंस राजीव टंडन, एआईजी हॉक फोर्स जयदेवन के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विवेक ढांड व विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सली ऑपरेशन डीएम अवस्थी शामिल हुए।
Comment Now