Monday, 14th July 2025

सीएम के बयान पर कमेंट, री-ट्वीट से रंगा सोशल मीडिया

Thu, Oct 26, 2017 7:05 PM

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वाशिंगटन में निवेशकों से बातचीत के दौरान वहां से अच्छी मप्र की सड़कों संबंधी बयान पर सोशल मीडिया में जमकर बहस छिड़ गई है। सीएम के इस बयान से दिनभर सोशल मीडिया रंगा रहा।

फेसबुक, टि्वटर, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर लोग जोक, जुमले, कमेंट करते रहे। टि्वटर पर तो यह लगभग साढ़े चार हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भी इस बहाने मुख्यमंत्री पर जोरदार हमले करने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया। कुछ लोगों ने सीएम के बयान पर गड्ढों से पटी सड़कों के फोटो पोस्ट किए हैं तो किसी ने अपनी पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ठहाके लगाते हुए वीडियो पोस्ट की है।

मुख्यमंत्री इन दिनों अमेरिका में हैं और उन्होंने मंगलवार को निवेशकों के साथ मीटिंग में वाशिंगटन डीसी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के सफर को लेकर अपने अनुभव शेयर किए थे। लोगों के बीच उन्होंने मध्यप्रदेश की सड़कों को वाशिंगटन से अच्छा बताया था। इस बयान पर सुबह से ही कांग्रेस नेताओं सहित अन्य आम टि्वटर अकाउंट होल्डर्स ने सोशल मीडिया पर मप्र की सड़कों की बदहाली, सड़क हादसों में अव्वल होने की रिपोर्ट तक पोस्ट की है।

कांग्रेस ने घेरा

कोई इनकी आंखों से पट्टी उतारे। आंखें खोलिये, सच का सामना कीजिए। - ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद

शिवराज अमेरिका जाकर भी प्रदेशवासियों से झूठ बोलना नहीं छोड़ रहे हैं। - कमलनाथ, सांसद

अमेरिका में शिवराज ने दो झूठ बोले हैं, पहला मप्र में 50 हजार रुपए तक किसानों को नकद भुगतान होगा और दूसरा वाशिंगटन से अच्छी सड़कें मध्यप्रदेश की हैं। - अजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष

मुख्यमंत्री शायद अपना चश्मा यहीं भूल गए या जुमलों की खुमारी उतरी नहीं? - अरुण यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

तनखा ने टैग किया कुसुम मेहदेले का ट्वीट

कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा ने सड़क के मुद्दे पर प्रदेश की मंत्री कुसुम मेहदेले के ट्वीट पर आधारित खबर को टैग किया है। मेहदेले ने 31 अगस्त 2017 को ट्वीट कर कहा था कि 'मध्यप्रदेश की सडकें चलने लायक नहीं हैं। सतना से पन्ना, पन्ना से छतरपुर और रीवा से सतना हाईवे की हालत बहुत खराब है। खजुराहो से लवकुश नगर सड़क चलने लायक नहीं।'

इधर, भाजपा का पलटवार

हम गौरव के साथ कह सकते हैं कि देश और दुनिया में सबसे अच्छी सड़कें हम बना रहे हैं। कांग्रेस के समय तो तन डोले-मन डोले सड़कें थीं। मुख्यमंत्री को लगा कि मप्र में अच्छा काम हुआ है तो सच्चाई सबके सामने रख दी। - रामपाल सिंह, लोक निर्माण मंत्री

जिनकी सरकार में सड़कें मात्र मानचित्र में ही हुआ करती थीं, जमीन पर गड्ढे, वे आज सड़कों पर प्रवचन कर रहे हैं। अमेरिका की धरती पर ये ठेठ स्वाभिमानी, विकास के लिए समर्पित और आत्मविश्वास से भरे मुख्यमंत्री की ही अभिव्यक्ति हो सकती है। - रजनीश अग्रवाल, प्रवक्ता भाजपा

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery