26 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जायेंगे
मध्यप्रदेश के सतना जिले के 61-चित्रकूट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए आज एक निर्दलीय अभ्यर्थी श्री दीपक त्रिपाठी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस ले लिया। उप-चुनाव के लिए 25 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किये थे, जिनमें से संवीक्षा में 11 के नाम निर्देशन-पत्र विधि सम्मत नहीं पाये जाने के कारण निरस्त किये गये थे।
संवीक्षा के बाद 14 अभ्यर्थी शेष रह गये थे, जिनमें से एक अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन-पत्र वापस लेने के बाद 13 अभ्यर्थी शेष रह गये हैं। नाम निर्देशन-पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है। उप-चुनाव के लिए मतदान 9 नवम्बर को तथा मतगणना 12 नवम्बर को होगी।
Comment Now