Friday, 23rd May 2025

शिक्षा विभाग ने की प्राइमरी के अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी, 30 तक करना होगा ज्वाइन

Wed, Oct 25, 2017 8:53 PM

इंदौर। शिक्षा विभाग ने आखिरकार छह महीने बाद प्राइमरी के अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी कर दी। 205 शिक्षकों कि फिलहाल सूची जारी की। इसमें करीब 180 शिक्षकों को उन स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां शिक्षकों की कमी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक सप्ताह में सभी शिक्षकों को नए स्कूलों में ज्वाइन करना है।
 
दरअसल, शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया छह महीने से चल रही थी। इस बीच दो बार सूची निरस्त हुई। तीसरी बार सूची बनी और आखिरकार अब जाकर युक्तियुक्तकरण के लिए प्रक्रिया हुई। डीईओ एस.एस. कौशल के अनुसार करीब 180 शिक्षकों को एक स्कूल से दूसरे स्कूल भेजा जाएगा। जिन शिक्षकों के नाम है उन्हें 30 अक्टूबर तक हर हाल में नए स्कूल ज्वाइन करना होगा।
 
इधर, शिक्षकों में शुरू हुआ विरोध
- सूची जारी होते ही शिक्षकों में विरोध शुरू हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि अब भी इसमें विसंगतियां हैं। हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है जो विसंगति थी वह दूर कर ली गई है। उधर, शिक्षकों में इस बात की भी नाराजगी है कि आधा सत्र बीतने की और है, अब जाकर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया हुई। यह प्रक्रिया स्कूल खुलने से पहले पूरी की जाना थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery