मानिकचंद ग्रुप के CMD रसिकलाल धारीवाल का निधन, गुटखा किंग के नाम से थे मशहूर
Wed, Oct 25, 2017 7:13 PM
पुणे.मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट और मानिकचंद ग्रुप के सीएमडी रसिकलाल धारीवाल का मंगलवार शाम पुणे के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे गुटखा किंग के नाम से मशहूर थे। सूत्रों के मुताबिक, 79 साल के धारीवाल की मौत मल्टी ऑर्गन फेलियर के चलते हुई। डॉक्टर्स और पारिवारिक सूत्रों केके मुताबिक, उन्हें 4 सितंबर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कैंसर उनके पूरे शरीर में फैल गया था। दो शादियों से है 4 बच्चे...
- महाराष्ट्र में पुणे जिले के शिरुर में जन्मे धारीवाल को 20 मजदूरों के साथ बीड़ी की फैक्टरी पिता से विरासत में मिली। रसिकलाल जब 14 साल के थे, तब उनके पिता चल बसे। बाद में उन्होंने अपना कारोबार बढ़ाया।
- पिता की बीड़ी फैक्ट्री को उन्होंने इस लेवल तक पहुंचाया कि आज उनके ग्रुप का कारोबार पैकेजिंग, रोलर फ्लोर मिल्स, रियल एस्टेट, विंड एनर्जी, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर आदि तक फैला है।
- उन्होंने दो शादियां कीं। पहली पत्नी से बेटा प्रकाश है, जो उनके साथ ही सारा कारोबार देखता है। कारोबार पुणे से 60 किमी दूर सरादवाड़ी में है। बेटी जाह्नवी रसिकलाल की दूसरी पत्नी शोभा से है।
Comment Now