Thursday, 22nd May 2025

IND v NZ वनडे फिक्सिंग: बोर्ड के क्यूरेटर ने पिच को सही पाया, मैच होगा- BCCI

Wed, Oct 25, 2017 6:38 PM

पुणे.भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले, इस मैच को लेकर पिच फिक्सिंग के आरोप सामने आए हैं। एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में इस बात का खुलासा हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीसीआईआई के हवाले से बताया कि पुणे क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। अब बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर रमेश मामुनकर पुणे पिच की देखरेख कर रहे हैं। बीसीसीआई ने पिच को सही बताया है। मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होना है। भारत मुंबई में हुआ पहला वनडे हार चुका है। बीसीसीआई पिच क्यूरेट ने किया इंस्पेक्शन...
 
-बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर ने पुणे पिच का इंस्पेक्शन कर उसे ठीक बताया है। बीसीसीआई के एक्टिंग प्रेसिडेंट सीके खन्ना ने ये जानकारी दी। वहीं, ICC रेफरी पिच को देखकर मैच होगा कि नहीं, इस पर फाइनल रिपोर्ट देंगे।
- इससे पहले बीसीसीआई के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने कहा कि मीटिंग के बाद ही मैच के होने पर फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि इस स्टिंग ऑपरेशन में दो बॉलर्स के लिए पिच बदलने की बात सामने आई है। पिच क्यूरेटर के अनुसार ऐसी पिच तैयार की गई है जिसपर 337 का स्कोर आसानी से बनाया जा सकता है।
- बीसीसीआई के एक्टिंग प्रेसिडेंट सीके खन्ना ने इस मामले को लेकर एंटी करप्शन यूनिट के हेड नीरज कुमार को लेटर लिखकर इस पर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।
 
 
स्टिंग ऑपरेशन क्या बात सामने आई?
 
रिपोर्टरःदो लोग हमारे संपर्क में हैं। XXXके दो प्लेयर हैं। वो चाह रहे हैं थोड़ा पिच में बाउंस हो जाए, उनको मदद मिल जाए।
पांडुरंगःमिल जाएगा।
रिपोर्टरःमिल जाएगा? पक्का डन?
पांडुरंगःपक्का डन।
 
रिपोर्टरःअब ये आपने कैसी पिच बनाई है सर, इंडिया-न्यूजीलैंड।
पांडुरंगःबहुत अच्छी पिच है। मेरे ख्याल से 337 होना मांगता।
रिपोर्टरःपक्का।
पांडुरंगःपक्का और 337 रन का स्कोर आसानी से चेज हो सकता है।
 
रिपोर्टरः हम ये कह रहे हैं कि XXX को फेवर हो जाए। जो 25 अक्टूबर को मैच है इंडिया-न्यूजीलैंड का।
पांडुरंगः वो देखो, मैंने बोला ना, ये 340 रन का विकेट है, दोनों इनिंग में।
 
रिपोर्टरः नहीं, वो तो आपने कह दिया... उस पर हम बेटिंग कर लेंगे, लेकिन ये जो हम फेवर चाह रहे हैं कल के मैच के लिए।
पांडुरंगःवो अच्छी हो जाएगी, बोले ना।
 
रिपोर्टरः हो जाएगी फेवर।
रिपोर्टरः बात ये है कि हम ये चाहते हैं कि कल तो यहां मैच है ही इंडिया-न्यूजीलैंड, आगे भी यहां कोई मैच होता है, जिस मैच को आप देखते हैं।
पांडुरंगः ओके, डन।
 
रिपोर्टरः हम सिर्फ ये चाहते हैं कि जो भी पिच इन्फॉर्मेशन है वो आप हमसे शेयर करें।
पांडुरंग:ओके।
 
रिपोर्टरः उस पर हम लोग जो भी बेटिंग करेंगे, जो भी बेनिफिट होगा, उसे हम लोग शेयर करेंगे।
पांडुरंगः हां।
रिपोर्टरःडन सर।
 
रिपोर्टरः अच्छा वही पिच है जो कल आपने दिखाई थी।
पांडुरंगः हां।
रिपोर्टरः 8 नंबर।
पांडुरंगः उसमें कोई नई बात नहीं है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery