- कश्मीर में इस वक्त करीब 275 आतंकवादी एक्टिव हैं। इनमें से 250 तो सिर्फ पीर पंजाल रेंज में हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
- सूत्रों के मुताबिक, 2017 में 291 आतंकियों ने भारत में घुसने की कोशिश की। इनमें से 80 कामयाब हो गए। इस साल 3 अक्टूबर तक सेना ने 150 टेरेरिस्ट्स ढेर किए हैं।
- बता दें कि 4 मई को शोपियां में सर्च ऑपरेशन के बाद अपने कैम्प लौट रहे जवानों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले एक सिविलियन की मौत हो गई थी।
- 17 मई को भी आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए एक हजार जवानों में शोपियां में ही सर्च ऑपरेशन चलाया था।
क्या है सर्च ऑपरेशन का मकसद?
- अप्रैल-मई में साउथ कश्मीर में आतंकियों से जुड़े 30-35 वीडियो सामने आए थे। इनमें आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुल 16 आतंकी दिखाई दिए थे। 15 आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं और एक आतंकी राइफल चलाना सिखा रहा है। ये आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा गुट के बताए गए थे। वीडियो के सामने आने के बाद सिक्युरिटी एजेंसियां को अलर्ट किया गया था।
- पिछले कुछ दिनों में कश्मीर के 100 लड़कों के आतंकी गुटों को ज्वाइन करने की भी खबर है।
- आतंकियों को साउथ कश्मीर के गांवों में हर तरह का सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते घरों और बगीचों की तलाशी ली गई।
- पिछले कुछ दिनों में आतंकियों के पुलिस से हथियार छीनने की घटनाएं सामने आई हैं। सिक्युरिटी फोर्सेस के लिए चिंता की बात ये है कि पुलिस ने बिना कोई विरोध किए उन्हें हथियार सौंप दिए। हाल में बैंक लूट की घटनाओं में भी पुलिस की कोई सक्रिय भूमिका सामने नहीं आई।
- सिक्युरिटी फोर्सेस के ऑपरेशन का मकसद लोगों से संपर्क बढ़ाना भी है।
- बताया जा रहा है कि सीमा पार कर 100-150 आतंकी कश्मीर में दाखिल हुए हैं। वे इन्हीं गांवों में छिपे हुए हैं।
कश्मीर में हर दिन हुई एक आतंकी वारदात
- कश्मीर और आतंकवाद पर होम मिनिस्ट्री की एक रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक, कश्मीर में 7 महीनों में औसतन हर दिन एक आतंकी वारदात हुई है। रिपोर्ट में कहा गया कि 7 महीनों में मारे गए आतंकियों की तादाद 109 है, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2016 में 150 आतंकी मारे गए थे, लेकिन ये आंकड़ा पूरे साल का था।
- रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पिछले साल हुई आतंकी वारदातों से तुलना करें तो इस साल 23 जुलाई तक इनमें 25 पर्सेंट तक का इजाफा भी दर्ज किया गया है। 1 जनवरी से लेकर 23 जुलाई के बीच घाटी में 184 आतंकी वारदात हुई हैं।
- पिछले साल इसी दौरान ऐसी 155 वारदात हुई थी, जबकि 2016 में ऐसी कुल 322 आतंकी वारदात हुई थी। 2015 में 208 और 2014 में ऐसी 222 आतंकी वारदात हुई थी।
Comment Now