Thursday, 22nd May 2025

चित्रकूट विधान सभा उप-चुनाव संवीक्षा में 11 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र निरस्त हुए

Wed, Oct 25, 2017 6:22 PM

मध्यप्रदेश के सतना जिले के 61-चित्रकूट विधान सभा उप-चुनाव के लिए 25 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच (संवीक्षा) आज की गई। संवीक्षा में 11 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र विधि सम्मत नहीं पाये जाने के कारण निरस्त कर दिये गये। जिन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र निरस्त हुए उनमें भाजपा के श्री पन्नालाल अवस्थी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वश्री राजवंत सिंह, संजय सिंह और ओंकार सिंह, बहुजन समाजवादी पार्टी के श्री बद्रीनाथ, समाजवादी पार्टी के मो. साकिर हसन, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के श्री खुशीराम, भारतीय जन मोर्चा के श्री वरुण पाण्डेय तथा निर्दलीय सर्वश्री जय सिंह, राकेश कुमार एवं सुश्री सुभद्रा देवी शामिल हैं।

इस प्रकार अब 14 अभ्यर्थी शेष रहे गये हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के श्री शंकर दयाल त्रिपाठी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री नीलांशु चतुर्वेदी तथा 12 निर्दलीय सर्वश्री शिववरण 'जी'', दिनेश प्रसाद कुशवाह, रितेश त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी, देवमन सिंह, महेश साहू, मो. रज़ा हुसैन, अवधबिहारी मिश्रा, महेन्द्र कुमार मिश्रा, सुश्री राधा, सुश्री मरजीना और सुश्री प्रभात कुमारी सिंह शामिल हैं।

नाम निर्देशन-पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery