इस्तांबुल। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी (58) ने रविवार को यहां तुर्की के लड़ाकू हेलीकॉप्टर टी-129 को उड़ाया। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। पिछले महीने अब्बासी ने पाक वायुसेना के एफ-16 विमान में उड़ान भरी थी।
अब्बासी इन दिनों डी-8 देशों के नौवें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हैं। डी-8 आठ विकासशील देशों का समूह है, जिसमें बांग्लादेश, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया पाकिस्तान, तुर्की, नाइजीरिया और मिस्र शामिल हैं।
इस दौरान टी-129 हेलीकॉप्टर की खरीद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हमारी सेना हेलीकॉप्टर का मूल्यांकन कर रही है। हम अनुबंध और शर्तो पर बातचीत कर रहे हैं।'
उन्होंने कहा कि तुर्की का रक्षा उत्पादन उद्योग दुनिया के सबसे अच्छे रक्षा उद्योगों में से एक है और यह किसी से कम नहीं है। उन्होंने तुर्की के हेलीकॉप्टर की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रभावशाली और अच्छी मशीन है।
Comment Now