Friday, 23rd May 2025

हिंसा में संघ का हाथ, हमने ज्यादा वर्कर खोए- केरल के सीएम

Tue, Oct 24, 2017 4:22 PM

नई दिल्ली.बीजेपी इन दिनों केरल में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर दिल्ली से लेकर केरल तक आंदोलन कर रही है। खुद पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह केरल में पदयात्रा निकाल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री से लेकर बीजेपी की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्री केरल जाकर सरकार को घेर रहे हैं। इस मुद्दे पर दैनिक भास्कर के संतोष ठाकुर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बातचीत की। इंटरव्यू की खास बातें...
 
 
Q. क्या केरल में बीजेपी की जनरक्षा यात्रा से आपकी सरकार बैकफुट पर आ गई है? उनका कहना है वो आपकी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे?
- यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केरल में पांव जमाने की कोशिश है। संघ केरल के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ कर ध्रुवीकरण की कोशिश है। हालांकि उसे कोई फायदा नहीं मिलने वाला। हाल के चुनावों में जनता ने संघ के सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को नकार दिया। बीजेपी इस चुनाव में न केवल चौथे नंबर पर गई, बल्कि उनका वोटबैंक भी कम हो गया।
 
Q. संघ का आरोप है कि वामपंथी उनके वर्कर्स की हत्या कर रहे हैं। इस पर आप क्या कहेंगे?
- यह पहली बार है जब केंद्र की सत्ताधारी पार्टी अपने मंत्रियों, नेताओं का जमावड़ा केरल में लगा रही है। मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों को गढ़ी गई कहानियों और झूठे तथ्य के साथ यहां भेजा जा रहा है। यूपी के सीएम केरल में आते हैं और यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं पर भाषण देते हैं, जबकि उनके प्रदेश में बच्चों की मौत हो रही है। सच्चाई यह है कि केरल अन्य राज्यों से आगे है। जहां तक कार्यकर्ताओं की मौत का मामला है तो हमने हिंसा में उनसे ज्यादा कार्यकर्ता खोए हैं। हिंसा के पीछे आरएसएस ही हैं। अगर वह इसे बंद कर दे तो यह समस्या खुद खत्म हो जाएगी।
 
Q. क्या वजह है कि बीजेपी के आरोपों पर आपकी पार्टी बचाव की मुद्रा में दिख रही है?
- ये गलत है कि हम बचाव की मुद्रा में हैं। आप कृपया केरल आएं और वहां पर सच्चाई देखें। हमारे पास न तो इतना संसाधन है और न ही हमारा लक्ष्य है कि हम पत्रकारों को वहां अपने साथ लाएं।
 
Q. तो क्या आप बीजेपी के सभी कार्यक्रमों के पीछे आरएसएस को ही देखते हैं?
- यह आरएसएस का ही गेम प्लान है। अगर ऐसा नहीं होता तो आखिर क्यों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत केरल के बारे में बोलते। संघ के लोग राज्य के सांप्रदायिक सौहार्द को खत्म करना चाहते हैं।
 
Q. आप दिल्ली आए थे। क्या हम बीजेपी के जवाब में आपकी ओर से भी ऐसी पदयात्रा देखेंगे?
- हमारे नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में बीजेपी के राजनीतिक प्रपंच-राजनीतिक नाटकबाजी का जवाब कारगर तरीके से दे रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता उनके इस झूठे और खोखले दावों की पोल खोलने वाले लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर भी लोगों को सच्चाई बता रहे हैं। केरल नंबर-1 है, यह स्लोगन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
Q. बीजेपी ने फायरबांड नेता और यूपी के सीएम को भी केरल बुलाया। आप इसे कैसे देखते हैं?
- बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री और अन्य नेता जो यहां लाए गए थे यहां से सच्चाई की तस्वीर देखकर चले गए। यूपी के सीएम ने केरल की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाया था। उनके जाने के एक हफ्ते के भीतर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में एक टीम हमारे हेल्थकेयर मॉडल की स्टडी करने आई। जाते हुए कहा कि हम आपकी इस योजना को अपनाएंगे। सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार है।
 
Q. मोदी सरकार को कितने अंक देंगे, अमित शाह पर कुछ कहेंगे?
- मोदी सरकार के पहले तीन साल देश के लिए आपदा की तरह रहा है। नोटबंदी और जीएसटी से इकोनॉमी में दरार पड़ गई। मोदी के सभी पैंतरे केवल मार्केटिंग के लिए हैं। उनका मोल इससे ज्यादा नहीं है। साथ ही बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह के बेटे के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच होनी चाहिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery