Thursday, 22nd May 2025

चित्रकूट उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने दाखिल किया नामांकन

Mon, Oct 23, 2017 8:41 PM

सतना। चित्रकूट उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने नामांकन दाखिल कर दिया। कुछ ही देर में भाजपा प्रत्याशी शंकर दयाल त्रिपाठी भी नामांकन भरने पहुंचेंगे। इनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, मंत्री राजेंद्र शुक्ल, प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा और सतना के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

नामांकन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख के एक दिन पहले भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। नीलांशु नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हैं, वहीं त्रिपाठी संगठन में जिला मंत्री और मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने महेंद्र मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है।

चित्रकूट में नौ नवम्बर को चुनाव होंगे। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी चयन के लिए जिला कांग्रेस से पैनल भेजा गया था, जिसमें नीलांशु चतुर्वेदी के अलावा दिवंगत विधायक प्रेमसिंह के दामाद संजय कछवाह का नाम भी था। नीलांशु चतुर्वेदी नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की पसंद बताए जाते हैं।

सतना क्षेत्र सिंह के प्रभाव वाला होने के कारण प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी सौंपी थी। बताया जाता है कि चतुर्वेदी ब्राह्मण राजपरिवार से हैं। इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद नीलांशु ने समाजसेवा के क्षेत्र में काम किया। वे 2009 में नयागांव नगर पंचायत के अध्यक्ष चुने गए थे

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery