Thursday, 22nd May 2025

ईशा देओल बनी मां, जानिए बेटा हुआ है या बेटी

Mon, Oct 23, 2017 8:29 PM

मुंबई। देओल परिवार के लिए आज का दिन एक बहुत ही अच्छी ख़बर लेकर आया है! ख़बर है कि हेमामालिनी और धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल ने आज ही यानी सोमवार की सुबह हिंदुजा अस्पताल, मुंबई में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया। मां और बेटी दोनों स्वस्थ्य हैं!

अप्रैल महीने के आस पास ही यह ख़बर आ गयी थी कि ईशा मां बनने वाली हैं और तब से ईशा का पूरा परिवार इस बच्चे का इंतज़ार कर रहा था। लेकिन, अब सभी का इंतज़ार ख़त्म हुआ!

बता दें कि बच्चे को लेकर बच्चे की होने वाली नानी हेमा मालिनी सबसे ज्यादा प्लानिंग कर रही थीं। गौरतलब है कि मीडिया से बात करते हुए हाल ही में हेमा मालिनी ने कहा भी कि 'अगर ईशा को लड़की हुई तो मैं उसे भरतनाट्यम नृत्य सिखाऊंगी और अगर लड़का हुआ तो उसे जॉर्जियन डांस सीखना होगा।' यह दूसरा मौका है जब हेमा नानी बनी हैं! दो साल पहले बेटी आहना ने भी एक बेबी गर्ल को जन्म दिया था!

बहरहाल, ईशा की बात करें तो ईशा की शादी साल 2012 में भरत तख्‍तानी से हुई थी। यह ईशा का पहला बेबी है! हाल ही में उनकी गोद भराई की रस्म भी हुई थी। मजेदार बात ये है कि ईशा की गोदभराई एक बार नहीं बल्कि दो बार हुई। बता दें कि ईशा अपनी मां हेमामालिनी के साथ ही रह रही थीं और इस दौरान हेमा उनका पूरा ध्यान भी रख रही थीं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery