Thursday, 22nd May 2025

विवाद के बाद दबंग ने जलाया आदिवासी का घर,परिवार बेघर

Sun, Oct 22, 2017 4:20 PM

बैरसिया/भोपाल . बैरसिया इलाके के ग्राम बर्रीछीर खेड़ा में दबंगों ने शुक्रवार को मामूली विवाद के बाद एक आदिवासी के घर को आग लगा दी। घटना के बाद आदिवासी परिवार गांव से पलायन करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार ग्राम नहारिया पंचायत बर्रीछीर खेड़ा निवासी आदिवासी भंवरलाल रोज की तरह शुक्रवार को भी मजदूरी पर गया था। शाम को लौटने पर मालूम हुआ कि बेटे धनसिंह को महेंद्र सिंह पिता रघुवीर यादव ने बिना कारण के पीट दिया है।
- भंवरलाल मारपीट का कारण पूछने गया तो उसके साथ भी महेंद्र ने मारपीट की। इस घटना की शिकायत शुक्रवार शाम को ही बैरसिया थाने में की, लेकिन उन्हें वहां से भगा दिया गया। भंवरलाल अपने तीनों बेटे खिलान, सूरज और धनसिंह के परिवार के साथ घर पर सो रहा था। तभी रात लगभग 2 बजे उसके मकान के चारों ओर आग लगा दी गई।
- भंवरलाल का परिवार जैसे-तैसे बाहर निकला, लेकिन उसके दो पोते घायल हो गए। मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना की शिकायत करने भंवरलाल शनिवार को थाने पहुंचा, जिसे दिनभर बैठाने के बाद शाम को मारपीट का मुकदमा कायम किया।
 
सामान के साथ जले 50 हजार रुपए
 
- भंवरलाल का बेटा खिलान अमरपुर निवासी हाकमसिंह गुर्जर के ईंट भट्टे पर काम करता है। हाकम सिंह ने खिलान को पचास हजार रुपए मजदूरों को बांटने के लिए दिए थे, जिन्हें शनिवार सुबह बांटने थे। लेकिन ये रुपए शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात लगाई गई आग में जल गए।
 
 
दबंग का वन विभाग की जमीन पर कब्जा
- महेंद्रसिंह पिता रघुवीर यादव वन विभाग की 16 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर खेती कर रहा है। दबंगई के कारण वन विभाग भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस मामले में पूर्व विधायक जोधाराम गुर्जर का कहना है कि क्षेत्र में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।
- इतनी बड़ी घटना को पुलिस ने साधारण प्रकरण दर्ज कर अपराधियों को संरक्षण दिया है। वहीं, थाना प्रभारी एचसी लाड़िया का कहना है कि भंवरलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। आग लगाई जाने वाली घटना सच नहीं है। विवाद जमीन की मेढ़ को लेकर हुआ है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery