मंडला के बाद एसपी राहुल कुमार काे साउथ भोपाल की सौंपी कमान
Sun, Oct 22, 2017 4:17 PM
भोपाल.राहुल कुमार लोधा को एसपी साउथ भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है। 2011 बेच के राहुल कुमार वर्तमान में मंडला पुलिस अधीक्षक हैं। इसके अलावा राकेश कुमार सिंह को एसपी रेल जबलपुर से मंडला पुलिस अधीक्षक और आरएस डहेरिया को 36वीं बटालियन से एसपी रेल जबलपुर पदस्थ किया गया है।
- हाल ही में हुए तबादला आदेश में एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा का तबादला सीहोर किया गया था।
- बहुगुणा एसपी मुख्यालय राजेश सिंह चंदेल को चार्ज देकर रिलीव हुए थे। एसपी साउथ की पोस्टिंग को लेकर अटकलें चल रहीं थी।
- दो-तीन दिन में लेंगे चार्ज: राहुल कुमार सतना जिले के प्रोबेशनर हैं। वे सीएसपी और एएसपी ग्वालियर भी रहे हैं।
- बतौर मंडला एसपी उनकी पहली पोस्टिंग थी। एसपी राहुल कुमार ने बताया कि अगले दो-तीन में रिलीव होकर एसपी साउथ का चार्ज लूंगा।
Comment Now