Monday, 14th July 2025

IND-NZ वनडे मैच आज: भारत बन सकता है नंबर 1, विराट का 200वां मैच

Sun, Oct 22, 2017 3:59 PM

स्पोर्ट्स डेस्क.भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया इस साल चार वनडे सीरीज जीत चुकी है, ऐसे इंडियन प्लेयर्स अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे। उधर, न्यूजीलैंड की टीम लंबे वक्त बाद वनडे खेल रही है, और भारत में उनका रिकॉर्ड भी काफी खराब है
 
टीम इंडिया के पास फिर नंबर 1 बनने का मौका
- हाल ही में जारी ICC वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की टीम भारत को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 टीम बन गई है। साउथ अफ्रीका ने ये मुकाम बांग्लादेश को दूसरे वनडे में हराकर हासिल किया।
- टीम इंडिया अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे जीत लेती है तो वो एकबार फिर से टॉप पोजिशन पर पहुंच जाएगी।
- साउथ अफ्रीकी टीम बांग्लादेश से तीसरा वनडे जीत भी जाती है तो भी पहला वनडे जीतते ही भारतीय टीम फिर से नंबर एक बन जाएगी। नंबर वन पर बने रहने के लिए उसे सीरीज 3-0 से जीतनी होगी।
- अगर बांग्लादेश की टीम तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हरा देती है, तो भारत न्यूजीलैंड से 2-1 से सीरीज जीत कर भी नंबर एक बना रहेगा।
 
भारत में कीवी टीम का ऐसा रिकॉर्ड
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे हिस्ट्री में कुल 98 मैच हुए हैं। जिनमें से भारत ने 49 मैच जीते हैं, तो वहीं न्यूजीलैंड को 43 मैचों में जीत मिली है। 1 मैच टाई रहा और 5 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला।
- कीवी टीम ने साल 1988 में पहली बार भारत में वनडे सीरीज खेली थी। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच यहां 32 मैच हुए हैं। इसमें से 24 टीम इंडिया ने जीते, तो केवल 7 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। 1 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला।
- टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत जाती है, कीवी टीम के खिलाफ ये उसकी ओवरऑल 50वीं वनडे जीत होगी।
 
विराट खेलेंगे 200वां मैच
- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए ये वनडे बेहद खास होगा। ये उनके करियर का 200वां वनडे है, जिसे वे अपनी कप्तानी में यादगार बनाना चाहेंगे।
- रविवार को मैदान में उतरने के साथ ही विराट इस अचीवमेंट को हासिल करने वाले 13वें इंडियन क्रिकेटर बन जाएंगे। विराट अपने वनडे करियर में 199 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 30 सेन्चुरी के साथ वे 8767 रन बना चुके हैं।
- विराट इस सीरीज में 233 रन बना लेते हैं तो वनडे करियर में उनके 9 हजार रन पूरे हो जाएंगे और वे ऐसा करने वाले भारत के छठे क्रिकेटर बनेंगे।
 
भारत में नहीं जीती कोई सीरीज
- कीवी टीम भारतीय जमीन पर अबतक कोई वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है। मेहमान टीम ने यहां 5 वनडे सीरीज खेली है और पांचों हारी है।
- भारत ने 1988 में 4-0 से, 1995 में 3-2 से, 1999 में 3-2 से, 2010 में 5-0 से और 2016 में 3-2 से जीत हासिल की थी।
- वनडे हिस्ट्री में दोनों टीमों के बीच अबतक 12 वनडे सीरीज हुई हैं, जिसमें से भारत ने 6 सीरीज जीती हैं, वहीं कीवी टीम ने 4 सीरीज जीतीं हैं। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।
- दोनों देशों के बीच आखिरी वनडे सीरीज साल 2016 में हुई थी। भारत में हुई इस सीरीज को मेजबान टीम ने 3-2 से जीता था।
 
ऐसा है स्टेडियम का रिकॉर्ड
- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये पहला वनडे मुकाबला होने जा रहा है।
- भारतीय टीम ने इस स्टेडियम में अबतक कुल 17 मैच खेले हैं, जिनमें से 10 जीते और 7 हारे हैं।
- न्यूजीलैंड की टीम ने इस स्टेडियम में 2 मैच खेले हैं, जिनमें से 1 जीता और 1 हारा है।
 
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
- विराट कोहली की कप्तानी में इंडियन टीम फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। जून में हुई चैम्पियन्स ट्रॉफी के बाद भारत लगातार तीन वनडे सीरीज जीत चुका है। इस दौरान उसने वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शिखर धवन के नहीं होने और कप्तान विराट कोहली के खराब फॉर्म के बाद भी टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की थी।
- कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा (296 रन), हार्दिक पंड्या (222 रन और 6 विकेट), अजिंक्य रहाणे(244 रन), कुलदीप यादव (7 विकेट) और युजवेंद्र चहल (6 विकेट) ने जबरदस्त परफॉर्म किया था।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में उन सभी प्लेयर्स को मौका मिल सकता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेला था।
- पहले वनडे में टीम इंडिया 5 बैट्समैन, 2 ऑलराउंडर और 4 बॉलर्स के साथ उतर सकती है। दो फास्ट और दो स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है।
- शिखर धवन की वापसी के बाद रहाणे को बाहर बैठाया जा सकता है। अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल में से चहल का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है।
 
विराट बन सकते हैं साल के टॉप स्कोरर
- साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली फिलहाल तीसरी पोजिशन पर चल रहे हैं। विराट इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 37 मैचों में 1841 रन बना चुके हैं।
- साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला 33 मैचों में 1985 रन बनाकर पहली और इंग्लैंड के जो रूट 30 मैचों 1855 रन बनाकर दूसरी पोजिशन पर हैं। वनडे सीरीज में शानदार परफॉर्म करते हुए विराट इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच सकते हैं।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया अपनी पिछली 6 बाइलेटरल वनडे सीरीज जीत चुकी है और अब उसकी नजर सातवीं सीरीज जीत पर है।
- भारत ने इस दौरान जिम्बाब्वे को 3-0 से, न्यूजीलैंड को 3-2 से, इंग्लैंड को 2-1 से, वेस्ट इंडीज को 3-1 से श्रीलंका को 5-0 से और ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया है।
 
 
रोहित के सामने 1 हजार रन पूरे करने का चांस
- इंडियन ओपनर रोहित शर्मा इस साल वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बैट्समैन बनने के बेहद करीब हैं।
- रोहित साल 2017 में 15 वनडे मैचों में 902 रन बना चुके हैं और एक हजार रन पूरे करने से केवल 98 रन दूर हैं।
- विराट कोहली एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने इस साल वनडे मैचों में 1000+ रन बनाए हैं। विराट ने 23 मैचों में 1197 रन बनाए हैं।
- इन दोनों इंडियन प्लेयर्स के बीच इंग्लैंड के जो रूट हैं। रूट इस साल 19 वनडे मैचों में 983 रन बना चुके हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery