मोबाइल में ब्लास्ट से जेट फ्लाइट में धुआं भरा, क्रू की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
Sat, Oct 21, 2017 9:01 PM
इंदौर.दिल्ली से इंदौर आ रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, एक पैसेंजर के बैग में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया। पहले बैग से धुआं निकला और देखते ही देखते इसमें आग लग गई। फ्लाइट में धुआं भरता देख इसमें मौजूद पैसेंजर्स बेहद डर गए। हालांकि, इस दौरान क्रू ने सूझबूझ से काम लिया और फौरन पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। महिला ने पर्स में रखा था मोबाइल...
- जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में रहने वाली अर्पिता फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेशन के लिए इंदौर आ रही थी। वह गुरुवार को दिल्ली से 10.30 बजे उड़ान भरने वाली जेट फ्लाइट (7W791) में सवार हुई थीं। ये फ्लाइट दोपहर 12.30 बजे इंदौर पहुंचनी थी।
- फ्लाइट के दिल्ली से उड़ान भरने के बाद ब्रेकफास्ट सर्व किया जा रहा था। इसी दौरान अर्पिता के पास रखे बैग में अचानक उनका मोबाइल ब्लास्ट हो गया। उन्होंने मोबाइल को पर्स के अंदर बैग में रखा हुआ था।
धमाके की आवाज से डर गए थे पैसेंजर
- मोबाइल में हुए हल्के धमाके की आवाज से आसपास बैठे पैसेंजर घबरा गए। उन्होंने बैग की ओर देखा तो उसमें आग लगी थी और काफी धुआं निकल रहा था। क्रू ने फौरन पानी डालकर आग बुझाई।
- जेट फ्लाइट में मोबाइल फटने की घटना पर अब तक एयरलाइन्स की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। मोबाइल किस कंपनी का था और किस वजह से इसमें ब्लास्ट हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध चीजें बरामद
- उधर, शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर से चार बैटरी बरामद की गई। सीआईएसएफ ने शुरुआती पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। आईबी ने भी इस शख्स से पूछताछ की।
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस शख्स के पास चार छोटी बैटरी और एक मोटर थी। चारों बैटरी उसने अपनी शर्ट में सिल रखी थीं। एक्सप्लोसिव टेस्ट नेगेटिव आया। पूछताछ में आरोपी सीआईएसएफ के सवालों का साफ जवाब नहीं दे सका। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
Comment Now