युवक की हत्याकर झाड़ियों के पीछे फेंका, गला दबाकर मारा है हत्यारों ने
Sat, Oct 21, 2017 9:00 PM
इंदौर।लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जांच में युवक की हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक का शव पीएम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी मृतक की पहचान बिज्जूखेड़ी निवासी लोकेश पवार के रूप में हुई है। युवक शुक्रवार रात से लापता था, जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई थी। शनिवार सुबह कुछ ग्रामीण जब खेत की तरफ जा रहे थे तो लोकेश का शव झाड़ियों के पीछे नजर आया। उन्होंने तत्काल अन्य लोगों सहित पुलिस को सूचना दी।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक युवक लोकेश पवार है। इसके बाद पुलिस ने परिजनों का सूचना दी और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में युवक की हत्या गला दबाकर किया जाना पाया गया है। परिजनों के अनुसार लोकेश मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था।
Comment Now