डिविलियर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाए 7 सिक्स, बना डाला ये खास रिकॉर्ड
Sat, Oct 21, 2017 8:13 PM
स्पोर्ट्स डेस्क.साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बैट्समैन और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ताजा जारी ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन बैट्समैन बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 104 बॉल पर 176 रन की जबरदस्त इनिंग खेली थी, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। ये ना केवल उनके वनडे करियर की बेस्ट इनिंग रही, बल्कि इस मैच को खेलते हुए उन्होंने कई अचीवमेंट भी पा लिए। बनाए ये रिकॉर्ड...
- बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगाई सेन्चुरी उनके वनडे करियर की 25वीं सेन्चुरी रही, और इसे लगाते ही वे मोस्ट सेन्चुरी लगाने के मामले में दुनिया में छठे नंबर पर आ गए।
- इस मैच में 176 रन की इनिंग में उन्होंने 7 सिक्स भी लगाए। जिसके बाद वनडे करियर में उनके नाम कुल 201 सिक्स हो गए और वे चुनिंदा बैट्समैन के एक खास क्लब में भी शामिल हो गए।
- डिविलियर्स वनडे हिस्ट्री में 200+ सिक्स लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं, वनडे करियर में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने में पांचवीं पोजिशन पर भी आ गए हैं।
- इस मैच से पहले तक वनडे हिस्ट्री में उनके नाम पर 194 सिक्स थे और वे सातवें नंबर पर थे। लेकिन 7 सिक्स लगाते ही उन्होंने भारत के सचिन तेंडुलकर और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़ दिया।
- दुनिया में केवल छह बैट्समैन ऐसे हैं, जिन्होंने वनडे करियर में 200+ सिक्स लगाए हैं और इस लिस्ट में भारत से केवल एक बैट्समैन ही है।
Comment Now