कश्मीर में चोटी काटने की अफवाह के बहाने सेना पर टारगेट: आर्मी चीफ
Sat, Oct 21, 2017 8:06 PM
श्रीनगर.आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर के चोटी कांड पर शनिवार को कहा कि ऐसी घटनाओं के बहाने कुछ लोग आर्मी और आम जनता को टारगेट कर रहे हैं। ये तो देश के बाकी शहरों में भी हो चुका है, आज यहां जो कुछ भी हो रहा है वह आतंकियों का फ्रस्ट्रेशन दिखाता है। कश्मीर में पुलिस अपना काम कर रही है। धीरे-धीरे सिक्युरिटी के हालात में सुधार हो रहा है। बता दें कि घाटी में बीते दो महीने में चोटी काटने की 100 से ज्यादा अफवाह और मारपीट की कई घटनाएं सामने आईं। इनके विरोध में अलगाववादियों ने बंद का एलान किया। कश्मीर के 7 इलाकों में धारा 144 लागू...
- एक सीनियर अफसर ने बताया कि बंद को देखते हुए कई इलाकों में फोर्स तैनात की गई है। श्रीनगर समेत कश्मीर के 7 इलाकों में धारा 144 लगाई गई है।
- अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूख और मोहम्मद यासीन मलिक के बंद के चलते आम लोगों की लाइफ पर असर पड़ा है। कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज, बाजार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हैं। हालांकि कुछ प्राइवेट गाड़ियां चल रही हैं।
- सीनियर रेल अफसर ने बताया कि हमने सुरक्षा कारणों से घाटी की सभी ट्रेनों को रोक दिया है। मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से लेकर उत्तरी इलाके के बारामूला तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। इसी तरह दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-अनंतनाग-काजीकुंड से जम्मू के बनिहाल के बीच ट्रेन सर्विस बंद रहेगी।
- बता दें कि पिछले 4 दिनों के अंदर चोटी काटने की अफवाहों के चलते सोपोर में एक शख्स को जिंदा जलाने और दूसरे को डल झील में डुबोने की कोशिश की गई, कई लोगों से मारपीट की घटनाएं हुईं।
रेडिकलाइजेशन रोकने के लिए काम हो रहा
- आर्मी चीफ ने कहा, ''सेना को जो टास्क सौंपा जाता है। वो उसे बहुत अच्छी तरह से पूरा करती है। पाकिस्तान के लिए राजनीतिक तरीके से फैसले लेना चाहिए।''
- ''लोगों को रेडिकलाइजेशन कर बरगलाया जा रहा है। ये दुनिया के बाकी हिस्सों में भी होता है, लेकिन हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार, पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन मिलकर कोशिश कर रहे हैं कि जो कुछ भी सोशल मीडिया के जरिए हो रहा है, उससे लोगों को दूर रखा जाए।''
Comment Now