Thursday, 22nd May 2025

रणजी ट्रॉफी: मध्यप्रदेश के खिलाफ ड्रॉ मैच में मुंबई को मिले 3 अंक

Wed, Oct 18, 2017 5:18 PM

इंदौर। मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी समूह 'सी' का लीग मैच ड्रॉ होने के बाद मेजबान मध्यप्रदेश को 1 अंक मिला लेकिन वह अब भी अपने समूह में 7 अंक लेकर सबसे आगे हैं। उसने 6 अंक अपने पहले मैच में बड़ौदा को हराकर प्राप्त किए थे। मुंबई अपने पहले मैच में 3 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। मप्र की अगली भिड़ंत 24 अक्टूबर से अगरतला में त्रिपुरा से होगी।

एमरल्ड हाइट्स स्कूल मैदान पर मप्र के पहली पारी में 409 रनों के जवाब में मुंबई की पहली पारी 440 रनों पर सिमटी। पहली पारी में 31 रनों से पिछड़े मप्र ने अंतिम दिन खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 145 रन बनाए।

मुंबई ने पहली पारी में चौथे व अंतिम दिन 415/8 से आगे खेलना शुरू किया। सुफियान शेख (42) और रॉयस्टन डियास (13) टीम स्कोर में 25 रन ही जोड़ सके। दोनों को शुभम शर्मा ने अपना शिकार बनाया। मुंबई की पारी 440 पर समाप्त हुई।

31 रनों से पिछड़ी मेजबान टीम ने 31वें ओवर में 66 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पिछली पारी के शतकवीर नमन ओझा (38) और अंकित शर्मा (52*) ने टीम को संभाला। दोनों ने 164 गेंदों में 76 रन जोड़कर मैच को ड्रॉ की ओर धकेल दिया। अंकित ने नौवां अर्धशतक पूरा किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery