बैंक में चेक लगाने गए थे डॉक्टर के पिता, कचरे में लगी आग, जल गई कार
Wed, Oct 18, 2017 5:05 PM
ग्वालियर. सिटी सेंटर इलाके में एसपी ऑफिस के नजदीक खड़ी कार में आग लग गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। आसपास अन्य कार और बाइकें भी खड़ी थीं। आग दूसरी कार को चपेट में ले पाती, इससे पहले ही लोग अपनी कार और बाइक वहां से उठाकर भागने लगे। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग पर काबू पाया।
- सरस्वती नगर में रहने वाले आरबी सक्सेना निजी कंपनी में सीनियर मैनेजर थे। वह कुछ समय पहले रिटायर हुए हैं। उनका बेटा सिद्धार्थ डॉक्टर है। मंगलवार की सुबह वह सिटी सेंटर स्थित बैंक में एक चेक लगाने आए थे।
- इस दौरान उन्होंने अपनी कार एमपी 07 एमटी 5555 को एसपी ऑफिस के बगल की गली में स्थित पार्किंग में खड़ी कर दी थी। उन्होंने जहां पर कार खड़ी की थी, वहां पर कचरे का ढेर लगा हुआ था।
- प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कचरे में चिंगारी सुलग रही थी, उससे ही कार में आग लगी है। आग लगते ही वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड के अमले को बुला लिया।
Comment Now