Thursday, 22nd May 2025

मां की चीख सुन जागा बेटा, नानी को रोते हुए बताई पापा की खौफनाक हरकत

Wed, Oct 18, 2017 5:05 PM

इंदौर .शहर के भामोर इलाके में मंगलवार को सुबह पारिवारिक विवाद में गुस्साए पति ने पत्नी के सिर पर मोगरी से हमला कर पहले घायल कर दिया फिर गला रस्सी से घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी एसिड पी लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें, जब दल्लू अपनी पत्नी की बेहरमी से पिटाई कर रहा था तभी पास के कमरे में सो रहे बड़े बेटे की नींद खुल गई। मम्मी को पिटता देख बड़ा लड़का घबरा गया और भागते हुए नानी के घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक पति के साथ अक्सर झगड़ा होने से परेशान पत्नी मायके चली गई थी। वह चार-पांच दिन पहले ही उसे समझाकर साथ ले आया था। क्या है मामला...
 

- विजय नगर पुलिस के मुताबिक 40 साल के दल्लू मालवीय अपनी 30 साल की पत्नी कविता औऱ दो बच्चों के साथ भमोरी में किराए के मकान में रहता था।
- मंगलवार सुबह उसका पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ा पति ने पत्नी को पीटा और मोगरी से सिर पर हमला कर दिया।
- उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की मौत के बाद उसने एसिड पी लिया और बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसने हॉस्पिटल में जान दे दी।
 
मां की चीख सुनकर बड़ा बेटा जागा तो देखा पापा मम्मी को मार रहे थे
- बेटे अजय ने पुलिस को बताया कि सुबह दोनों भाई सो रहे थे। मां की चीख और रोने की आवाज सुनकर वह जागा। देखा कि पापा-मम्मी के बीच झगड़ा हो रहा था।
- इसी बीच पापा ने मम्मी को मार दिया। मैं वहां जाता तो पापा मुझे भी मारते। घटना के बाद वह पास में ही रहने वाली नानी कुसुम बाई के पास दौड़ते पहुंचा और घटना बताई।
- परिवार के लोग वहां पहुंचे और डायल-100 पर सूचना दी। विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला का पीएम करवाया। इधर, इलाज के बाद शाम को पति ने भी दम तोड़ दिया।

शराब पीकर झगड़ा करता था
- कविता के परिवार वालों ने बताया कि 10 साल पहले दोनों की शादी हुई थी।
- पति शराब पीकर आए दिन विवाद करता था। दो साल पहले भी उसने कविता को चाकू से मारा था, वह अपने मायके चली गई थी।
- चार-पांच दिन पहले ही पति उसे समझाकर ले गया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery