Thursday, 22nd May 2025

ओडिशा के पटाखा मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 50 दुकानें जलीं-एक की मौत

Wed, Oct 18, 2017 5:01 PM

भुवनेश्वर.ओडिशा के राउरकेला में बुधवार तड़के एक पटाखा मार्केट में आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गईं। हादसे में एक शख्स की मौत हुई, जबकि तीन अन्य जख्मी हुए हैं। फायर ब्रिगेड के अफसर ने बताया कि एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगनी शुरू हुई। देखते ही देखते इसने मार्केट की करीब 50 दुकानों को चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि अंधेरे में भी कई किलोमीटर दूर तक इसकी रोशनी देखी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के वक्त दुकानों में सो रहे थे लोग...
 
 
- चश्मदीद संजीव कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया, ''मैं दुकान के अंदर सो रहा था, तभी अचानक पटाखे फूटने की आवाज आई। जान बचाने के लिए फौरन मार्केट से बाहर की ओर भागा। आग कुछ ही मिनटों में पूरे मार्केट में फैल गई। इसमें मेरी भी एक दुकान थी।''
- पुलिस के मुताबिक, आग रात को 3 बजे से आसपास लगी। उस वक्त कुछ दुकान मालिक यहीं सो रहे थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। घटना की जांच की जा रही है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात भी सामने आ रही है। मरने वाले और जख्मी लोगों की पहचान करने की कोशिश जारी है।
 
 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery