Thursday, 22nd May 2025

सीएम से उम्मीद है कि वे पार्किंग की जगह पर ही गाड़ी खड़ी करेंगे: दिल्ली के LG

Wed, Oct 18, 2017 4:55 PM

नई दिल्ली. दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) अनिल बैजल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के लेटर का जवाब दिया है। बैजल ने कहा, "सीएम से उम्मीद की जाती है कि वे पार्किंग की जगह पर ही गाड़ी खड़ी करेंगे और पुलिसवालों से कोऑपरेट करेंगे।" 13 अक्टूबर को एलजी को लिखे लेटर में केजरीवाल ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया था। 12 अक्टूबर को केजरीवाल की नीली वैगन आर कार सेक्रेटरिएट के बाहर से चोरी हो गई थी, जो 2 दिन बाद गाजियाबाद से बरामद हुई थी। उम्मीद है कि केजरीवाल लोगों को भी मोटिवेट करेंगे...
 
 

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक बैजल ने केजरीवाल को लिखे लेटर में कहा, "उम्मीद है कि केजरीवाल न केवल दिल्ली पुलिस के साथ कोऑपरेट करेंगे बल्कि अपनी गाड़ी में सिक्युरिटी इक्विपमेंट्स भी लगवाएंगे। उन्हें दो दिन में उनकी कार खोज निकालने के लिए पुलिसवालों की तारीफ करनी चाहिए।" 
- "केजरीवाल को चाहिए कि वे नियमों का पालन कर दिल्ली के लोगों को मोटिवेट करें।"
- "दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जो स्टेटस रिपोर्ट पेश की है, उसके मुताबिक कार को खोजने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और पार्किंग की जगहों को चेक किया गया।"
- बैजल ने कहा, "मैं दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लगातार रिव्यू करता हूं। कई सारे फैसले पुलिस कमिश्नर और सीनियर अफसरों के साथ चर्चा के बाद लिए जाते हैं।"

आप के नाम से रजिस्टर्ड थी कार
- इस कार का इस्तेमाल पार्टी की मीडिया कोऑर्डिनेटर वंदना सिंह कर रहीं थीं। कार पार्टी के नाम से ही रजिस्टर्ड थी। केजरीवाल भी इसका इस्तेमाल कर रहे थे।
- आम आदमी पार्टी के एक समर्थक ने ये कार जनवरी 2013 में अरविंद केजरीवाल को गिफ्ट की थी। जब पार्टी में आपसी विवाद हुआ तो कुंदन शर्मा नाम के इस शख्स ने केजरीवाल से कार वापस मांग ली। कुंदन सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 
- 2013 में जब केजरीवाल सीएम बने तो उन्होंने सरकारी गाड़ी लेने की बजाय अपनी वैगन आर में ही चलने का फैसला किया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery