ATM में मदद मांगना पड़ गया भारी, मिनटों में यूं हो गया अकाउंट खाली
Tue, Oct 17, 2017 9:21 PM
जशपुर। एटीएम में एक सेवानिवृत्त टीचर ने वहां मौजूद एक शख्स से मदद तो मांग ली पर उन्हें इस बात का आभास नहीं था कि मदद के नाम उनके साथ ये सब होगा। 10 हजार रुपए निकालने के लिए हेल्प करने वाले शख्स ने टीचर के अकाउंट से 1 लाख 31 हजार रुपए निकाल लिए। जानिए पूरा मामला...
- घटना पत्थलगांव का है। यहां एक सेवानिवृत शिक्षक अगस्तुस तिर्की को रायगढ़ रोड स्थित एचडीएफसी के एटीएम से रुपये निकालने थे।
- चूंकि उन्हें एटीएम से रुपए निकलना नहीं आता था। ऐसे में वहां खड़े अजनबी से उन्होंने मदद मांग ली।
- अजनबी ने टीचर के रुपए निकाल तो दिए पर उसका एटीएम ही बदलकर दूसरा दे दिया। और उनके जाने के बाद अकाउंट से 1 लाख 31 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया।
- पीड़ित शिक्षक की रिपोर्ट पर पत्थलगांव थाना पुलिस ने ठगी का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Comment Now