Thursday, 22nd May 2025

संपत्ति का ब्योरा न देने पर नवाज के दामाद समेत 78 सांसद, 183 विधायक सस्पेंड

Tue, Oct 17, 2017 8:59 PM

इस्लामाबाद.पाकिस्तान चुनाव आयोग ने संपत्ति और देनदारी का ब्योरा न देने पर 78 सांसदों और 183 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर भी शामिल हैं जो सांसद हैं। उनके अलावा एक मंत्री सरदार यूसुफ, पूर्व स्पीकर फहमिदा मिर्जा, इमरान खान की पार्टी की सांसद आयेशा गुलाली को भी सस्पेंड किया गया है।
 
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांसदों में 71 नेशनल असेंबली के और 7 सीनेटर हैं। वहीं बाकी अलग-अलग प्रांतों के विधायक हैं। इनमें पंजाब असेंबली के 84, सिंध असेंबली के 50, खैबर पख्तूनख्वा के 38 और बलूचिस्तान के 11 सदस्यों को सस्पेंस किया गया है।
 
आयोग ने सांसदों और विधायकों से 30 सितंबर तक अपना, जीवनसाथी और निर्भर रहने वाले लोगों की संपत्ति और देनदारी का ब्योरा देने को कहा था। ऐसा न करने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery