Thursday, 22nd May 2025

बिना डाउनलोड किए देखनी है HD मूवीज, तो आजमाएं ये टिप्स

Mon, Oct 16, 2017 7:59 PM

मल्टीमीडिया डेस्क। खाली वक्त में ऑनलाइन मूवीज लोग देखना पसंद करते हैं। कई बार तो वीडियो का प्रिंट अच्छा मिलता है, मगर कई बार वीडियो खराब होता है। ज्यादातर यूजर्स को ऐसी साइट्स की जानकारी भी नहीं होती है, जहां लेटेस्ट और अच्छे प्रिंट वाली मूवीज देखी जा सकती हैं।

हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जहां बिना डाउनलोड किए किसी भी मूवी को एचडी क्वालिटी में देखा जा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मौजूद है। इसका नाम ROXPlayer है।

बिना डाउनलोड ऐसे देखें एचडी मूवीज -

- इसके लिए आपको सबसे पहले ROXPlayer सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड होने के बाद इसे सिस्टम में इंस्टॉल कर लें।

- इसे ओपन करें। यहां आपको फाइल मेन्यू का विकल्प मिलेगा। यहां जाकर ओपन टोरेंट का ऑप्शन दिया गया होगा। इस पर क्लिक करें।

- इसके बाद टोरेंट मैगनेट लिंक ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही यूजर्स को paste the link to the magnet url का पॉपअप आएगा।

- यह मैग्नेटिक URL आपको किसी भी टोरेंट साइट से आसानी से मिल जाएगा। जब भी आप किसी टोरेंट साइट पर जाते हैं, तो वहां मूवी या वीडियो के बराबर में मैग्नेट का आइकन दिया गया होता है। यहां से आप इस लिंक को कॉपी कर सकते हैं।

- जैसे ही आप paste the link to the magnet url में इस लिंक को पेस्ट करेंगे आपकी टोरेंट फाइल ओपन हो जाएगी।

- इसके बाद मेन मूवी पर जाकर डबल क्लिक करना होगा। मूवी बफर होने के बाद उसे देखा जा सकता है। बफर होने में 3 से 4 मिनट का समय लगता है।

इस ट्रिक को अपनाकर आप आसानी से एचडी वीडियोज देख सकते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery