क्रिकेटर्स-बॉलीवुड स्टार्स के बीच हुआ मैच, धोनी को पानी पिलाते दिखीं जीवा
Mon, Oct 16, 2017 7:47 PM
स्पोर्ट्स डेस्क. रविवार को मुंबई में इंडियन क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स की टीम के बीच एक दोस्ताना फुटबॉल मैच खेला गया। चैरिटी के लिए हुए इस सेलिब्रिटी क्लासिको मैच में क्रिकेटर्स की टीम 'ऑल हार्ट' FC ने बॉलीवुड स्टार्स की टीम 'ऑल स्टार्स' FC को 7-3 से हरा दिया। ये मैच मुंबई के अंधेरी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। मैच में शानदार परफॉर्म करते हुए दो गोल करने वाले एमएस धोनी को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। पापा को पानी पिलाते दिखीं जीवा..
- इस मैच को देखने के लिए धोनी की बेटी जीवा भी स्टेडियम पहुंची थीं। हालांकि उनकी मम्मी साक्षी साथ थीं या नहीं ये पता नहीं चल सका है।
- मैच के दौरान एक बेहद शानदार मोमेंट तब नजर आया जब धोनी को उनकी बेटी जीवा पानी पिलाते नजर आईं।
- पापा को मैदान पर देखकर जीवा भी ग्राउंड पर पहुंच गईं, इसी दौरान उन्होंने धोनी को बॉटल से पानी पिलाया। ये फोटो काफी वायरल हो रहा है।
- इस मैच का आयोजन अभिषेक बच्चन की चैरिटी संस्था और विराट कोहली की 'द विराट कोहली फाउंडेशन' ने किया था।
ऐसा रहा मैच
- मैच की शुरुआत से ही क्रिकेटर्स की टीम भारी पड़ती दिखी। मैच के 7वें मिनट में ही धोनी ने पहला गोल करते हुए ऑल हार्ट को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 39वें मिनट में धोनी ने एक और गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया।
- 41वें मिनट में विराट की टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसके बाद अनिरुद्ध श्रीकांत ने हेडर से शानदार गोल करते हुए बढ़त को 3-0 कर दिया। ऑल स्टार्स की तरफ से शब्बीर आहलूवालिया ने 43वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-3 कर दिया।
- 51वें मिनट में अनिरुद्ध श्रीकांत ने पेनल्टी से गोल करते हुए स्कोर को 4-1 कर दिया। इसके बाद ऑल स्टार्स टीम के लिए रणबीर कपूर ने 57वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर को 4-2 किया।
- मैच के आखिरी मिनटों में केदार जाधव ने ऑल हार्ट की तरफ से गोल कर स्कोर 5-2 कर दिया। एक्स्ट्रा टाइम में स्टार्स की तरफ से एक और गोल हुआ जिसके बाद स्कोर 5-3 हो गया।
- इसके बाद हार्ट की टीम की ओर से दो गोल और हुए। 92वें मिनट में कप्तान विराट कोहली ने गोल किया, इसके बाद शिखर धवन ने भी गोल करते हुए स्कोर को 7-3 कर दिया और ऑल हार्ट ने ये मैच 7-3 से जीत लिया।
Comment Now