Thursday, 22nd May 2025

जब राज्यपाल ने CM से बोला था 'काम करो नहीं तो मैं शूट कर दूंगा', ये था मामला

Mon, Oct 16, 2017 7:41 PM

गुरदासपुर/ भोपाल.पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने भारी अंतर से जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने 1,93,219 वोटों से जीत हासिल की। अभिनेता विनोद खन्‍ना गुरदासपुर से लगातार तीन बार सांसद चुने गए थे। बता दें कि सुनील जाखड़ मध्यप्रदेश में 2004-2009 के तत्कालीन राज्यपाल स्व. बलराम जाखड़ के बेटे हैं। बता दें कि एक समय बलराम जाखड़ ने कहा था कि वे शिवराज को शूट कर देंगे जिस कारण वे काफी सुर्खियों में आ गए थे। ये था मामला...
 
 
- मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल बलराम जाखड़ अपने सख्त और बेबाक रवैये के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते थे। 
- उन्होंने भोपाल के एक इवेंट के दौरान मंच से ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए भावनात्मक होकर कहा था कि शिवराज काम करो नहीं तो मैं शूट कर दूंगा। 
- उनकी इस बात से राजनीति में काफी हलचल मच गई थी और लंबे समय तक उनका बयान चर्चा में रहा था। 
- इसके बाद उन्होंने कुछ समय बाद इंदौर में पेंशन घोटाले के बारे में बोलते हुए कहा था कि जो बी गरीबों का पैसा खाएगा उसे कीड़े पड़ेंगे।
 
कौन हैं सुनील जाखड़
 
- सुनील जाखड़ का जन्‍म पंजाब के फजिलका जिले के पंचकोसी गांव (अबोहर) में 9 परवरी 1954 को हुआ.
- उपचुनाव में सुनील जाखड़ को 4 लाख 99 हजार 752 वोट मिले, वहीं बीजेपी के स्वर्ण सलारिया को 3 लाख 6 हजार 533 वोट मिले। 
- सुनील जाखड़ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. बलराम जाखड़ के पुत्र हैं और किसान नेता माने जाते हैं। 
- उनकी शुरुआती पढ़ाई अबोहर से हुई, इसके बाद उन्‍होंने गवर्नमेंट कॉलेज चंडीगढ़ में पढ़ाई की और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की।
- वे पहली बार पंजाब के ओबहर सीट से विधायक बने थे। इससे पहले जाखड़ पंजाब कांग्रेस उपाध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता रहे हैं

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery