Thursday, 22nd May 2025

जब मैच नहीं हुआ था कैंसल, तो राइटी से यूं लेफ्टी बन गए थे धोनी और विराट

Sat, Oct 14, 2017 7:08 PM

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मैदान गीला होने की वजह से रद्द हो गया। शुक्रवार रात को हैदराबाद में होने वाले इस मैच के लिए टॉस तक नहीं हो सका। एक तरफ जहां मैदान भीगा हुआ था, वहीं दूसरी तरफ मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे इंडियन क्रिकेटर्स ने बोर होने के बजाए कुछ अलग करना बेहतर समझा। क्रिकेटर्स ने ऐसे किया टाइमपास...
 
 
- निर्धारित समय पर जब टॉस नहीं हुआ तो पिच निरीक्षण का अगला समय शाम 7 बजे तय किया गया। इस दौरान खाली वक्त में इंडियन क्रिकेटर्स ने कुछ नया करते हुए खास अंदाज में क्रिकेट खेला।
- खाली वक्त में इंडियन क्रिकेटर्स अपने ओरिजिनल अंदाज से अलग बैटिंग करते दिखे। जिसमें राइट हैंडर बैट्समैन ने लेफ्ट हैंडर बनकर बैटिंग की। इस दौरान धोनी, विराट, रोहित और पंड्या अपनी रेगुलर बैटिंग की बजाए अपोजिट बैटिंग करते दिखे।
- थोड़ी देर इस तरह खेलने के बाद कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव फुटबॉल खेलने लग गए। उस वक्त स्टेडियम में करीब 30 हजार दर्शक मौजूद थे जो कि मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि मैच कैंसल हो गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery