ऑकलैंड। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग को मंजूरी प्रदान कर दी।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप में 9 टीमें दो वर्ष में कम से कम 6 सीरीज खेलेगी। इनमें से तीन टीमें घर में और तीन बाहर होगी।
2019 विश्व कप के बाद से यह चैंपियनशिप शुरू होगी और इसमें कम से कम दो टेस्ट और अधिकतम पांच टेस्ट मैच होंगे। इसमें जिम्बाब्वे की टीम शामिल नहीं होगी।
वनडे लीग की शुरुआत 2020 से होगी और इसमें 13 टीमें शामिल होगी। इसमें 12 पूर्णकालिक सदस्य देश और आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग की विजेता टीम हिस्सा लेगी।
2023 विश्व कप से पहले दो वर्ष की अवधि के दौरान यह लीग संपन्न होगी। इसके बाद इसकी अवधि तीन वर्ष की होगी जिसमें टीमों को कम से कम आठ सीरीज खेलनी होगी, चार सीरीज घर में और चार सीरीज बाहर खेलनी होगी। इसमें हर सीरीज में कम से कम तीन वनडे मैच होंगे।
Comment Now