रायगढ़. बिना भण्डारण लाइसेंस के गिट्टी और रेत के कारोबार करने वाले पांच व्यवसायियों पर खनिज विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। सभी 5 फर्मों से चुना-पत्थर और रेत की जब्ती की गई है। देखा गया है की ग्राम पंचायत से सेटिंग कर कुछ कारोबारी रेत व गिट्टी डंप कर अवैध रूप से बिक्री करते हैं। इन खनिजो का व्यापार करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है। ऐसे कारोबारी ही गिट्टी व रेत का दाम बढऩे के लिए जिम्मेदार होते है। उप संचालक खनिज एसएस नाग ने बताया कि कई बार विभाग को इसकी शिकायत मिली थी। मंगलवार को खनिज निरक्षको हीरादास भारद्वाज, बीएल बंजारे और अनिल साहू की टीम ने ऐसे करने वाले के व्यवसायियों केयहां जांच की। जहां विनोद अग्रवाल जोरापाली से 65 टन चूना पत्थर, संजय बेरीवाल अशोका ट्रेडर्स से 30 टन चूना पत्थर, शिवकुमार हलवाई शिव ट्रेडर्स चांदमारी से 2 ट्रेक्टर रेत, सतपाल सिंह सोनी स्टेडियम के सामने से 47 टन चूना पत्थर और राजकुमार अग्रवाल मंगलम ट्रेडर्स गढ़उमरिया से 15 टन चूना पत्थर जब्त किया गया। शहर के सीमावर्ती कालोनियों और सड़को के किनारे ऐसे कारोबारियों की बड़ी संख्या है। ये मनमाने दामो में गिट्टी और रेत बेचते हैं।
Comment Now