अब ऐसे दिखते हैं कादर खान, पहचानते हैं सभी को पर बोलने में होती है दिक्कत
Fri, Oct 13, 2017 5:47 PM
कई बॉलीवुड फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने वाले कादर खान इन दिनों कनाडा में अपने बेटे-बहू के साथ रहते हैं। हालांकि, वे सहारे के बिना चल नहीं पाते हैं और उन्हें बोलने में भी तकलीफ होती है। हाल ही में उनकी बहू शाइस्ता खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके ससुर यानी कादर खान को बोलने में दिक्कत होती है। वे सिर्फ उन्हें और बेटे सरफराज की बातों को ही समझ पाते हैं। उन्होंने बताया कि कादर खान पहचान सभी को लेते हैं। 79 साल के हैं कादर खान...
कादर खान 79 साल के हो गए हैं। बहू शाइस्ता ने बताया कि उनकी उम्र की वजह से उनकी चिंता होती है। वैसे उनकी सेहत ठीक है। शाइस्ता अपनी दोनों बेटियां साइमा और हम्जा के साथ मिलकर उनकी देखभाल बच्चों की तरह करती हैं।
इन फिल्मों में किया कादर खान ने काम
कादर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1972 में आई फिल्म 'दाग' से की थी। इसके अलावा उन्होंने 'अदालत' (1976), 'परवरिश' (1977), 'दो और दो पांच' (1980), 'याराना' (1981), 'खून का कर्ज' (1991), 'दिल ही तो है' (1992), 'कुली नं. 1' (1995), 'तेरा जादू चल गया' (2000), 'किल दिल' (2014) सहित कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'हो गया दिमाग का दही' में नजर आए थे।
Comment Now