कोरबा । देश में कई गांव ऐसे भी है, जहां आजादी के 70 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची है। ऐसे में यहां रहने वाले लोग कई आधारभूत सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं, ऐसे यदि गांव में बिजली पहुंच जाए तो इन ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।
कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को कोरबा जिले के सुदूर वनांचल ग्राम मोहनपुर में देखने को मिला। यहां जब पहली बार गुरुवार को बिजली पहुंची तो लोग खुशी में झूम उठे और लोगों ने जमकर जश्न मनाया।
गौरतलब है कि सुदूर वनांचल होने के कारण बिजली के अभाव में अभी तक गांव के कई होनहार छात्र पढ़ाई से भी वंचित हो रहे थे। इसके अलावा रात भी उन्हें अंधेरे में ही गुजारनी पड़ती थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक रामपुर विधायक श्यामलाल कंवर के पहल के कारण गांव में बिजली पहुंच सकी।
Comment Now