बम की सूचना पर खाली कराई झेलम एक्सप्रेस, डॉग स्क्वॉड कर रहा है जांच
Thu, Oct 12, 2017 8:58 PM
भोपाल/विदिशा। बम की सूचना के बाद झेलम एक्सप्रेस को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले स्थित गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। जांच के लिए ट्रेन को पूरी तरह से खाली कर सर्चिंग की जा रही है।
-जानकारी के अनुसार, पुणे से चलकर जम्मू तवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस (11077) के बी-5 कोच में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद 11.52 बजे ट्रेन को तुरंत गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इसके बाद से ट्रेन उसी स्टेशन पर खड़ी है, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
-जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने सारे यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारा और अपने कब्जे में लेकर सघन सर्चिंग अभियान शुरू किया है। हालांकि अब तक की जांच में किसी तरह का कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड सहित रेलवे के आला अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।
Comment Now