Thursday, 22nd May 2025

अंदर से ऐसा दिखता है शाहरुख की वाइफ गौरी का नया ऑफिस

Thu, Oct 12, 2017 8:57 PM

मुंबई। कुछ वक्त पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान के नए ऑफिस की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। हालांकि अब खुद शाहरुख ने वाइफ गौरी के नए ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इसके साथ ही शाहरुख ने कैप्शन लिखा है- There are no shortcuts to any place worth going... Gauri Khan Your passion for design and perseverance shines through at #GauriKhanDesigns. 
 

 


बता दें कि ये गौरी का फ्लैगशिप स्टोर है। शाहरुख के अलावा गौरी और करन जौहर ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है। महज कुछ घंटों में ही इसे 34 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में करन जौहर ने भी अपनी आवाज दी है। इसमें करन कहते हैं- गौरी खान डिजाइन्स, Where Spaces, Meet Imagination.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery