Sunday, 13th July 2025

12 अक्‍टूबर को लाड़ली शिक्षा पर्व मनाएगी सरकार, सभी जिलों में होंगे आयोजन

Wed, Oct 11, 2017 7:12 PM

भोपाल। 'लाड़ली लक्ष्मी" योजना के दस साल पूरे होने पर राज्य सरकार गुरुवार को लाड़ली शिक्षा पर्व मना रही है। इस दौरान राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित होंगे। यहां छठवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली 65 हजार से ज्यादा बालिकाओं को दो-दो हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।

मुख्य कार्यक्रम सीएम हाउस में होगा, जिसका आकाशवाणी और दूरदर्शन से सीधा प्रसारण किया जाएगा, जो प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी, स्कूल और छात्रावासों में देखा व सुना जा सकेगा।

सरकार ने अप्रैल 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की थी। इसे पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। सीएम हाउस में होने वाले कार्यक्रम में प्रदेशभर से 1200 लाड़ली लक्ष्मी बुलाई गई हैं, जिन्हें छात्रवृत्ति राशि के चेक दिए जाएंगे। यहां इन बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण होगा।

इस कार्यक्रम का दूरदर्शन और आकाशवाणी से सीधा प्रसारण किया जाएगा। ये कार्यक्रम प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और छात्रावासों में देखा व सुना जा सके, इसलिए टीवी, रेडियो का इंतजाम करने को कहा है।

जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 26 लाख 30 हजार लाड़ली लक्ष्मी हैं, जिनमें से 21 हजार को पिछले साल छात्रवृत्ति की राशि दी गई थी।

दो हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलेगी 

वर्ष 2007 के बाद जन्मी बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है। इन्हें हर साल दो हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जा रही है। राज्य सरकार पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम कर छात्रवृत्ति की राशि बांटेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery