भोपाल। केंद्र सरकार की सलाह के बाद मप्र में पेट्रोलियम पदार्थों से वैट कम करने को लेकर बुधवार को कोई फैसला हो सकता है। मप्र सरकार पेट्रोल-डीजल से पांच प्रतिशत वैट कम कर सकती है।
बुधवार को वित्त मंत्री जयंत मलैया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मुद्दे को लेकर बैठक करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दोनों ही पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने के संकेत दे चुके हैं।
मप्र में पेट्रोल पर अभी 31 प्रतिशत और डीजल पर 27 प्रतिशत वैट लगता है। इसके अलावा पेट्रोल पर चार रुपए और डीजल पर डेढ़ रुपए प्रति लीटर फिक्स टैक्स भी लगाया जाता है। यदि राज्य सरकार पांच प्रतिशत वैट घटाने का फैसला करती है तो मप्र में पेट्रोल-डीजल दो रुपए 40 पैसे से लेकर दो रुपए 75 पैसे प्रति लीटर सस्ते हो सकते हैं।
मंगलवार को वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श कर फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैट कम करने का फैसला मुख्यमंत्री करेंगे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र और गुजरात ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर दिया है।
Comment Now