Thursday, 22nd May 2025

IND-AUS मैच में बुमराह को आया गुस्सा, आमने-सामने हो गए थे दोनों प्लेयर

Wed, Oct 11, 2017 6:53 PM

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया। गुवाहाटी में मंगलवार रात को हुए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की थी। भारत की इनिंग के दौरान एक मौके पर जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई बॉलर कोल्टर नाइल आमने-सामने आ गए थे और माहौल गर्मा गया था। हालांकि बाद में सब ठीक हो गया। मैच में कब हुआ ये इंसीडेंट...
 
- मैच के दौरान ये इंसीडेंट टीम इंडिया की इनिंग के दौरान 18.6 ओवर में नजर आया। जब बुमराह बैटिंग क्रीज पर थे और बॉल कोल्टर नाइल के हाथ में थी।
- कोल्टर नाइल की बॉल को बुमराह ने मिडऑफ की ओर हवा में खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। बुमराह के शॉट मारने के बाद वहां फील्डिंग कर रहे एरोन फिंच पीछे से दौड़ते हुए आए और उन्होंने बॉल को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर फेंका।
- इस बीच रन लेने के दौरान बुमराह के रास्ते में कोल्टर नाइल आ गए और दोनों की टक्कर हो गई। इसके बाद बुमराह ने तेजी से रन पूरा किया, हालांकि फिंच का थ्रो स्टम्प पर नहीं लगा।
- बुमराह, कोल्टर नाइल के बीच में आ जाने से नाराज थे, उन्होंने अपने हाथ फैलाकर इस बात को जाहिर भी किया। बदले में नाइल ने इशारों में खुद को बेकसूर बताया।
- इसके बाद दोनों प्लेयर्स एक-दूसरे की ओर बढ़े, तब अंपायर समेत सबको लगा कि ये दोनों आपस में भिड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। क्योंकि बुमराह ने नाइल के कंधे पर हाथ रखते हुए बात को नॉर्मल कर दिया। इस बीच अंपायर दोनों को हटाने की कोशिश कर रहे थे।
 
मैच समरी
 
- मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 10 विकेट पर 118 रन बनाए। जिसमें केदार जाधव (27) और हार्दिक पंड्या (25) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और 13 रन पर उसके दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए।
- इसके बाद तीसरे विकेट के लिए हेनरिक्स और ट्रेविस हेड ने 109* रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को 15.3 ओवर में जीत दिला दी।
- विनिंग टीम के लिए एम. हेनरिक्स ने 62* तो ट्रेविस हेड ने 48* रन बनाए। शानदार बॉलिंग करने वाले जेसन बेहरनडोर्फ (4/17 विकेट) को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery