Thursday, 22nd May 2025

US ने तीसरी बार NKorea के ऊपर से उड़ाए बॉम्बर्स, जापान-SKorea के साथ की ड्रिल

Wed, Oct 11, 2017 6:47 PM

सिओल/वॉशिंगटन. नॉर्थ कोरिया के एटमी और मिसाइल प्रोग्राम को लेकर तनाव बरकरार है। मंगलवार को अमेरिका के 2 बॉम्बर्स ने तीसरी बार कोरियाई पेनिनसुला पर उड़ान भरी। अमेरिका ने साउथ कोरिया के ईस्ट कोस्ट पर मिसाइल एक्सरसाइज भी की। सितंबर में भी 2 बार अमेरिकी फाइटर प्लेन्स ने नॉर्थ कोरिया पर से उड़ान भरी थी। बता दें कि 3 सितंबर को नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम टेस्ट किया था। इसके बाद 15 सितंबर को जापान के ऊपर से इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल गुजारी थी। गुआम से उड़ाए फाइटर प्लेन...
 
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि अमेरिका के गुआम एयरबेस से 2 B-1B फाइटर प्लेन्स उड़ाए। इस दौरान साउथ कोरिया के भी दो F-15 फाइटर भी साथ थे। 
- उधर, अमेरिकी आर्मी ने एक अलग बयान जारी कर कहा कि यूएस ने जापान और साउथ कोरिया के फाइटर प्लेन्स के साथ एक्सरसाइज की। 
- अमेरिका के एयरफोर्स अफसर मेजर पैट्रिक एपलगेट ने कहा, "हमारे सहयोगियों जापान और साउथ कोरिया के साथ हुई ज्वाइंट एक्सरसाइज को प्रभावी तरीके से अंजाम दिया गया। इससे हमारे एयरक्राफ्ट की वॉर की स्किल का पता चलता है।"
 
ट्रम्प ने की नॉर्थ कोरिया के मुद्दे अफसरों से बात
डोनाल्ड ट्रम्प ने नॉर्थ कोरिया के मसले पर मंगलवार को टॉप अफसरों के साथ मीटिंग की और किम जोंग उन को जवाब देने के ऑप्शन पर चर्चा की। 
- व्हाइट हाउस की और से जारी बयान में बताया गया कि ट्रम्प ने नॉर्थ कोरिया द्वारा अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के खिलाफ एटमी हथियारों के इस्तेमाल को रोकने को लेकर बातचीत की।
 
नॉर्थ कोरिया के 6 न्यूक्लियर टेस्ट
- नॉर्थ कोरिया 2006, 2009, 2013 और 2016 में न्यूक्लियर बम की टेस्टिंग कर चुका है।
- 9 अक्टूबर, 2006- पहली बार जमीन के अंदर किया न्यूक्लियर टेस्ट। यूएस से एटमी वॉर का बताया था खतरा।
- 25 मई, 2009- दूसरी बार किया एटमी टेस्ट।
- 13 जून, 2009- नॉर्थ कोरिया ने कहा कि वो यूरेनियम एनरिचमेंट करेगा। इसे न्यूक्लियर वेपन्स और प्लूटोनियम बेस्ड रिएक्टर बनाने की संभावना माना गया।
- 11 मई, 2010- न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर बनाने का दावा किया। आशंका जताई गई कि नॉर्थ ज्यादा पावरफुल बम बनाएगा।
- 13 फरवरी, 2013- तीसरी बार न्यूक्लियर टेस्ट किया।
- 10 दिसंबर, 2015- तानाशाह उन का दावा- हासिल की हाइड्रोजन बम टेस्ट की कैपिबिलिटी।
- 6 जनवरी, 2016- हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया।
- सितंबर, 2016- पांचवां एटमी टेस्ट किया।
- 3 सितंबर, 2017- छठा एटमी टेस्ट किया। ये हाइड्रोजन बम था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery