Thursday, 22nd May 2025

सिंधु, साइना से महंगे बिके समीर वर्मा, सबसे ज्यादा कीमत मिली प्रणय को

Wed, Oct 11, 2017 12:05 AM

हैदराबाद। शीर्ष शटलर एचएस प्रणय सोमवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की तीसरे सत्र की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। किदांबी श्रीकांत और धार के समीर वर्मा भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। इन तीनों खिलाड़ियों ने पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को नीलामी में काफी पीछे छोड़ दिया।

प्रणय को अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने 62 लाख रुपए में खरीदा। उनके पिछले साल की कीमत 25 लाख रुपए थी। अब वे आगामी सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। अवध वॉरियर्स ने श्रीकांत के लिए 56.1 लाख रुपए खर्च किए। धार (मप्र) के समीर वर्मा को मुंबई रॉकेट्स ने 52 लाख, जबकि अजय जयराम को नॉर्थ ईस्ट वॉरियर्स ने 45 लाख रुपए में खरीदा।

सिंधु और साइना को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी ने बढ़ी कीमतों के साथ अपनी टीम में बरकरार रखा। मौजूदा चैंपियन चेन्नई स्मैशर्स ने सिंधु को 48.75 लाख रुपए में टीम में बनाए रखा। सिंधु को पिछले साल नीलामी में 39 लाख रुपए में खरीदा था। साइना को अवध वॉरियर्स ने 41.25 लाख रुपए में बरकरार रखा, जबकि उनका पिछले साल आधार मूल्य 33 लाख रुपए था। पीबीएल का तीसरा सत्र 22 दिसंबर 2017 से 14 जनवरी 2018 तक चलेगा। टीम में बरकरार रखने वाले खिलाड़ियों को पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा रकम दिए जाने का प्रावधान है, जबकि 'राइट टू मैच' कार्ड के इस्तेमाल से खरीदे गए खिलाड़ियों की फीस में दस फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

सात्विक, ली और इवानोव टीम में कायम : युगल खिलाड़ी भारत के सात्विक साईराज और कोरिया के ली यंग डाई और रूस के व्लादिमिर इवानोव को उनकी पुरानी टीमों ने बरकरार रखा। नियमों के मुताबिक, पुरानी टीम एक खिलाड़ी को अपनी टीम में बरकरार रख सकती है, जबकि नई टीम पीबीएल में पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों में से 'राइट टू मैच' के आधार पर एक खिलाड़ी को चुन सकती है। हर फ्रेंचाइजी में 11 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें तीन महिला सहित पांच विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए। प्रत्येक टीम 2.12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है।

विश्व नंबर एक ताई को 52 लाख : विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ताई जू यींग को अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने 52 लाख रुपए में खरीदा। स्पेन की कैरोलिना मारिन को हैदाराबाद हंटर्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा। डेनमार्क के विक्टर एलेक्सेन को उनकी पुरानी टीम बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 50 लाख रुपए में टीम के साथ जोड़ा, जबकि सोन वान हो और सुंग जी यून को दिल्ली एसर्स ने क्रमशः 50-50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने चीनी ताइपे के तजू वेई वांग को 52 लाख रुपए में खरीदा।

पोनप्पा पर दिल्ली ने खर्च किए 20 लाख : युगल विशेषज्ञ प्राजक्ता सावंत और चिराग शेट्टी को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने क्रमशः 7 और 5 लाख रुपए में खरीदा। अश्विनी पोनप्पा पर दिल्ली एसर्स ने 20 लाख रुपए खर्च किए, जबकि मनु अत्री को बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 17 लाख रुपए में खरीदा।

::: नंबर गेम :::

08 टीमें प्रीमियर बैडमिंटन लीग में हिस्सा लेंगी

06 करोड़ रुपए टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि है।

विजेता को तीन करोड़, उपविजेता को 1.5 करोड़, तीसरे और चौथे स्थान की टीमों को 75-75 लाख रुपए मिलेंगे

पीवी सिंधु और साइना नेहवाल बढ़ी कीमतों के साथ पुरानी टीमों में बरकरार

05 जगहों पर खेले जाएंगे इस लीग के मुकाबले

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery