Thursday, 22nd May 2025

पेट्रोल 2 रुपए और डीजल होगा एक रुपया सस्ता

Tue, Oct 10, 2017 6:33 PM

मुंबई. महाराष्ट्र में आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ कमी होगी। राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कमी करने का फैसला किया है। हालांकि इस पर आधिकारिक मुहर मंगलवार को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लगेगी। वैट कम करने से राज्य सरकार को दो हजार करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा। पेट्रोलियम उत्पादों की ऊंची कीमतों के कारण आलोचना झेल रही केंद्र सरकार ने हाल ही में टैक्स की दरें कम करने के बाद राज्य सरकारों से भी वैट कम करने की अपील की थी।
 
केंद्र सरकार ने राज्यों को वैट में पांच फीसदी कमी करने को कहा था लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने पांच फीसदी की बजाय पेट्रोल की कीमत में दो रुपए और डीजल की कीमत में एक रुपए कटौती का फैसला किया है। मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त विभाग इससे जुड़ा प्रस्ताव पेश कर सकता है।
 
वैट से 19 हजार करोड़ की होती है कमाई
नवी मुंबई और ठाणे में पेट्रोल पर 25 प्रतिशत और राज्य के अन्य जिलों में 26 प्रतिशत वैट है। इसके अतिरिक्त भी प्रति लीटर 11 रुपए अधिभार लगाया जाता है। इसी प्रकार डीजल पर भी मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे में 21 प्रतिशत और अन्य जगहों पर 22 प्रतिशत वैट लगता है। इसके अतिरिक्त प्रति लीटर दो रुपए अधिभार वसूला जाता है। पेट्रोल-डीजल पर वैट से राज्य सरकार को 19,000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई होती है। पिछले वित्तवर्ष के दौरान सरकार को पेट्रोल से सात हजार 300 करोड़ रुपए जबकि डीजल से 10 हजार 500 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery