पीएम मोदी का संदेश लेकर अपने गांव पहुंचे रवि किशन, लगाया झाड़ू
Tue, Oct 10, 2017 6:31 PM
पटना. भोजपुरी फिल्म एक्टर रवि किशन ने सोमवार को उत्तरप्रदेश स्थित अपने पैतृक गांव बिसुही बराई पहुंचे। गांव पहुंच रवि किशन ने झाड़ू लगाया और लोगों से कहा कि सभी गांव को साफ रखने में मदद करें। गांव के विकास को लेकर जो भी संभव होगा उसके लिए प्रयास करूंगा। हर घर में पैदा हो रवि किशन...
- रवि किशन ने कहा कि इस गांव को ओडीएफ योजना में शामिल करने के लिए प्रशासन से बात करूंगा, जिससे गांव का समुचित विकास हो सके।
- रवि किशन ने कहा कि मैं इस गांव की माटी में पला बढ़ा हूं। रंगमंच पर तरह-तरह के अभिनय करते हुए आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं।
- आप भी अपने बच्चों को पढ़ाए लिखाएं और उनमें एक नई ऊर्जा का संचार करें, जिससे हर घर में रवि किशन जैसा पैदा हो।
- उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश 'स्वच्छ भारत सुंदर भारत' के तहत गांव के हर घर में शौचालय की व्यवस्था करने लिए गांव के प्रधान से अपील की।
- रवि ने कहा कि आज देश के विकास के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है अगर इस गांव का भविष्य सुधारना है तो सबसे पहले बच्चो को अच्छी शिक्षा देनी होगी।
- रवि किशन ने गांव में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और लोगों से कहा कि मैंने झाड़ू उठा लिया है। अब इस गांव की सफाई का ध्यान हम सभी को रखना होगा।
Comment Now