झांसी.झांसी के गुरसराय इलाके के गड़बई में सोमवार को जहरीला पदार्थ खाने से 40 गायों की मौत हो गई। इस घटना से नाराज लोगों ने देर रात सड़क जाम कर दिया। बढ़ते बवाल और जाम हटवाने के लिए सात थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। आखिरकार जाम खुलवाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। ये है मामला...
- झांसी से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित गुरसराय के गड़बई गांव में सोमवार की शाम 40 गायों की मौत हो गई। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने तालाब के किनारे खराब चने फेंके। इन चनों को गायों ने खा लिए। इससे 40 गायों की मौत हो गई।
- इसके बाद स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए गुरसराय की मुख्य सड़क को जाम कर दिया। लोगों का आराप था कि जान बूझकर गायों के साथ ऐसा किया गया।
- सड़क जाम और हंगामे की सूचना के बाद मौके पर सात थानों की पुलिस पहु्ंची। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने जाम नहीं खोला।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- इसके बाद रात करीब 10 बजे पुलिस ने जाम खुलवाने का फिर से प्रयास किया, नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सुधीर कुमार ने कहा कि जाम लगाना किसी समस्या का हल नहीं है। घटना की जांच की जाएगी।
- उन्होंने बताया कि घटना कैसे हुई, इसकी जांच के लिए गायों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके लिए डॉक्टर्स की टीम बुलवाई जा रही है।
Comment Now