इंदौर.क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के न्यू पलासिया इलाके के एक डिज़ायर स्पा सेंटर पर रेड मारी। यहां स्पा और यूनिसेक्स सैलून के नाम पर कथित सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने मौके से 23 लड़कियों और 21 लड़को को अरेस्ट किया है। बता दें , चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर के अंदर 24 रूम और आने जाने का का सीक्रेट रास्ता मिले है। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए इस रास्ते का उपयोग किया जाता था। कहां चल रहा था ये गोरखधंधा...
- इस मामले में थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
- मामले में एएसपी और डिएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए इस रैकेट का पर्दाफाश किया।
- जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई से पहले एक पुलिस जवान को यहां पंटर बनाकर भेजा।
- जिसने स्पा सेंटर में गलत कामों को और क्राइम ब्रांच को पहले से निर्धारित सिग्नल दिया।
- वेस्टर्न कार्पोरेट बिल्डिंग में तीसरे फ्लोर पर डिजायर स्पा सेंटर मालिक गणेश उर्फ विजय राठौर को भी अरेस्ट किया गया है।
- उसने 21 लड़कियां स्पा सेंटर में रखी थी, जिनमें 8 मणिपुर और थाईलैंड की हैं। मालिक विजय राठौर ने इस तरह के किसी भी काम से इनकार किया है।
24 से ज्यादा रूम, गुप्त सीढ़ियां भी मिली
- जिस स्पा में दबिश दी वहां पुलिस को 24 से ज्यादा रूम पाए गए। भीतर से ही नीचे फ्लोर पर रूम में जाने की लिए गुप्त सीढ़ियां भी लगा रखी थी, जहां 8 रूम थे। सेंटर में काम करने वाली लड़कियों की जानकारी भी मालिक ने थाने पर नहीं दी थी।
Comment Now