IND-AUS 2nd T20, सीरीज जीत के साथ भारत की इन 5 रिकॉर्ड्स पर भी नजर
Tue, Oct 10, 2017 6:01 PM
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। इसे जीतकर 1-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई के पास सीरीज में खुद को बनाए रखने का आखिरी मौका है। हालांकि, बारिश की आशंका जताई जा रही है। बारसापारा स्टेडियम में ये पहला इंटरनेशनल मैच होगा। श्रीलंका से है टक्कर...
- भारत अगर गुवाहाटी टी20 जीत जाता है तो टी20 में उसकी 51 जीत हो जाएंगी। श्रीलंका ने भी अब तक इतने ही इंटरनेशनल टी20 जीते हैं।
- हालांकि, विनिंग परसेंट टीम इंडिया का बेहतर है, इसलिए वो तीसरे नंबर पर आ जाएगी। टीम इंडिया ने अब तक खेले 84 टी20 में से 50 जीते, जबकि 31 हारे हैं। उसका जीत का परसेंट 62 है।
- दूसरी ओर श्रीलंका ने अब तक 96 टी20 में से 51 जीती है और 43 में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसका विनिंग प्रतिशत 54 है।
70 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी सीरीज जीत का मौका
- 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया अगर जीत हासिल करती है तो 70 साल में पहला मौका होगा, जब वह ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हराएगी।
- भारत ने इससे पहले कंगारुओं को लगातार 3 सीरीज में हराया है। इसमें 2016 में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज में 3-0 से, अपने देश में टेस्ट सीरीज में 2-1 और इस बार वनडे सीरीज में 4-1 से मिली जीत शामिल है।
गुवाहाटी में 7 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच
- क्रिकेट फैन्स को यहां सात साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच देखने को मिलेगा। इसके सभी टिकट पहले से ही बुक चुके हैं।
- यहां आखिरी वनडे मुकाबला 28 नवंबर 2010 को भारत-न्यूजीलैंड हुआ था, जिसमें भारत ने 40 रन से जीत दर्ज की थी।
- गुवाहाटी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला यह पहला टी20 मैच होगा।
- यहां के नए बारसापारा क्रिकेट ग्राउंड पर यह पहला इंटरनेशनल मैच भी होगा। इसलिए पिच के मिजाज का अंदाजा लगाना मुश्किल है।
- हालांकि, इस ग्राउंड पर कई रणजी मैच हो चुके हैं। पिछले रणजी सीजन में हैदराबाद ने यहां हिमाचल प्रदेश टीम को सिर्फ 36 रन पर समेट दिया था।
भारत vऑस्ट्रेलिया टी20 रिकॉर्ड
- दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी20 मैच हो चुके हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 10 और ऑस्ट्रेलिया ने 4 जीते हैं।
- भारत में दोनों देशों के बीच 4 टी20 मैच हुए और चारों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। 28 नवंबर 2012 के बाद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं हारा है।
कुलदीप-चहल हैं ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की सबसे बड़ी टेंशन
- पूरे टूर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब तक इंडियन स्पिनर्स को खेलने में नाकाम रहे हैं। खासकर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को।
- ये दोनों स्पिनर्स अब तक 4 वनडे और एक टी20 मैच में 16 विकेट ले चुके हैं। इनमें कुलदीप ने 9 और चहल ने 7 विकेट झटके।
- ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बैट्समैन ग्लेन मैक्सवेल को अब तक इस टूर के सभी मैचों में युजवेंद्र चहल ने ही आउट किया है।
- रांची में हुए पहले टी20 मैच में भी 2 विकेट लेकर कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
Comment Now