Thursday, 22nd May 2025

GST को नाकाम करने की कोशिशें फेल, भारत बड़े फैसले लेने में कैपेबल: जेटली

Tue, Oct 10, 2017 5:53 PM

वॉशिंगटन.अरुण जेटली ने कहा है कि जीएसटी को नाकाम करने की सारी कोशिशें फेल हो गईं। इससे सिद्ध हो गया है कि भारत बड़े फैसले लेने में कैपेबल है। सभी राज्य नए टैक्स सिस्टम को अपनाकर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। भारतीय इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है...
 
 
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक जेटली जीएसटी के चैलेंज को लेकर अमेरिका में Paypal के सीईओ डेन शुल्मन और सीआईआई के चंद्रजीत बनर्जी से बात कर रहे थे।
- जेटली ने कहा, "जब दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाएं संभलकर चलने का रास्ता अख्तियार कर रही हैं, उस वक्त भारतीय इकोनॉमी तेजी से आगे बढ़ रही है।"
- "भारत में बिजनेस के अब ज्यादा मौके हैं क्योंकि हमारी सरकार ने बीते 3 सालों में इसके लिए कई कदम उठाए हैं।"
- "अब 95% इन्वेस्टमेंट ऑटोमेटिक रूट के जरिए ही हो रहे हैं। फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड को खत्म किया जा चुका है। टैक्स की 99% समस्याओं का समाधान अब ऑनलाइन ही मौजूद है। बिजनेस शुरू करने के लिए राज्य सरकारें भी सहूलियत दे रही हैं।"
 
250 हाईवे प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है
- जेटली ने कहा, "भारत मे 250 हाईवे प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है। अब देश में ज्यादा बिजली बनने लगी है। भारतीय पोर्ट्स की कैपेसिटी भी बढ़ी है।"
- डिजिटल पेमेंट्स पर जेटली ने कहा, "भारत का युवा अब पेमेंट की मॉडर्न मैथड का इस्तेमाल करने लगा है।"
- "सारे सरकारी फायदों को बैंक अकाउंट्स से जोड़ दिया गया है। यानी लोगों के अकाउंट्स में पैसा सीधे पहुंच रहा है।"
- बता दें कि अमेरिका में जेटली इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) और वर्ल्ड बैंक की एनुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery