नवाज शरीफ के दामाद एयरपोर्ट से अरेस्ट, करप्शन के मामले में जारी हुआ था वारंट
Mon, Oct 9, 2017 8:23 PM
इस्लामाबाद.पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को सोमवार नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने बेनजीर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अरेस्ट कर लिया। शरीफ की बेटी मरियम नवाज को हवाई अड्डे से जाने दिया गया, क्योंकि उनके खिलाफ जमानती वारंट था, जबकि सफदर के खिलाफ गैर जमानती वारंट था। सफदर को पनामा पेपर लीक से सामने आए करप्शन के मामले में अरेस्ट किया गया है।
ब्यूरो ने पहले ही नेशनल एसेंबली के सचिव को अरेस्ट किए जाने को लेकर अवगत करा दिया था। मरियम नवाज और उनके पति सफदर कतर एयरवेज से देर रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर बेनजीर हवाई अड्डे पहुंचे थे, जहां पर उन दोनों की अगवानी करने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के कई नेता मौजूद थे।
हवाई अड्डे पर मौजूद नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो की छह सदस्यीय टीम ने सफदर को अरेस्ट किया, क्योंकि ब्यूरो ने पहले ही उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है।
Comment Now